31 वर्ष बाद मसूरी से एक बार फिर हिमालयन कार रैली को हरी झंडी, 92 से अधिक विंटेज कारें शामिल हुईं

एन. पांडेय
गुरुवार, 11 नवंबर 2021 (12:23 IST)
देहरादून। 31 वर्ष बाद उत्तराखंड के हिल स्टेशन मसूरी में एक बार फिर हिमालयन कार रैली को आज गुरुवार को प्रदेश के संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने हरी झंडी दिखाई। इस बार मसूरी में हिमालयन कार रैली में 92 से अधिक विंटेज कारें शामिल हुईं। इस कार रैली ने कई पुराने दोस्तों को आपस में भी मिलाया। कार रैली में 4 क्लासिक कारों और मॉडर्न कंटेम्पररी कारों को शामिल किया गया। विंटेज कारों में फॉक्सवैगन की बीटल और इटैलियन फिएट भी शामिल की गई थीं।
 
इस रैली में शिरकत कर रही टीम के हर दल में 2 सदस्य शामिल हैं। साल 1981 में हिमालय रैली रूट की शुरुआत करने वाले नजीर हुसैन ने 1990 तक लगातार संचालन किया था। नजीर हुसैन भारतीय रेसिंग ड्राइवर के साथ ही मोटर स्पोर्ट्स के प्रशासक थे। वो मोटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष भी रहे थे।

 
नजीर वर्ल्ड रैली चैंपियनशिप के मुख्य प्रबंधक एवं वर्ल्ड मोटर स्पो‌र्ट्स काउंसिल के सदस्य भी रहे थे। साल 2019 में उनका देहांत हो गया था। नजीर हुसैन ने भारत को अंतरराष्ट्रीय मोटर स्पोर्ट्स के नक्शे पर मजबूती से खड़ा किया। उन्होंने 1971 में इंडियन ऑटोमोटिव रेसिंग क्लब की स्थापना कर 1980 से लेकर 1999 के दशक में हिमालयन कार रैली का आयोजन किया।
 
हिमालयन कार रैली का आयोजन सन् 1980 से लेकर 1919 के दशक में 'द सेवॉय होटल' के सहयोग से किया जाता रहा है। इस रैली की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसमें लोग अपने परिवार के साथ शामिल हो रहे हैं। शीतकाल में जब प्रदेश में पर्यटन की रफ्तार धीमी हो जाती है तो इस प्रकार के आयोजन प्राण फूंकने का काम करते हैं। लैंसडौन, मसूरी, कुफरी और मनाली आदि मार्गों से होकर जाने वाली हिमालयन कार रैली में इस बार 92 से अधिक विंटेज कारें प्रतिभागी कर रही हैं। कार रैली उसी मार्ग पर चलाई जा रही है जिस मार्ग को 1981 में रैली के लिए तय किया गया था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PM Modi UK Visit : PM मोदी की ब्रिटिश प्रधानमंत्री स्टार्मर से मुलाकात, FTA पर दोनों देशों के हस्ताक्षर, क्या होगा सस्ता

Extra marital affairs के कारण एक और पाकिस्तानी क्रिकेटर का निकाह टूटने की कगार पर

कौन हैं अजय सेठ, जो संभालेंगे IRDAI की कमान?

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले उपराष्ट्रपति चुनाव में INDIA गठबंधन की एकता की अग्निपरीक्षा!

बिहार SIR : चुनाव आयोग ने दी बड़ी राहत, 1 माह में जुड़वा सकेंगे वोटर लिस्ट में नाम

सभी देखें

नवीनतम

बिहार में फिर हत्या, जमानत पर बाहर आए व्यक्ति को मारी गोली

फिलिस्तीन को एक राष्ट्र के रूप में मान्यता देगा फ्रांस, इजराइल नाराज

LIVE: पीएम मोदी मालदीव पहुंचे, राष्ट्रपति मुइज़्ज़ू ने किया जोरदार स्वागत

झालावाड़ में दर्दनाक हादसा, स्कूल की छत गिरने से 4 बच्चों की मौत

थाईलैंड का कंबोडिया पर हवाई हमला, थाईलैंड ने भी किया पलटवार

अगला लेख