UP : संभल में होली का जश्‍न, शांतिपूर्वक हुई जुमे की नमाज

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 14 मार्च 2025 (16:03 IST)
Holi celebration in Sambhal : आज देशभर में रंगों का त्योहार होली पूरे उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस बीच उत्‍तर प्रदेश के संभल में भी होली का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। जुलूस के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है वहीं दूसरी ओर यहां जामा मस्जिद में जूमे की नमाज भी शांतिपूर्ण तरीके से अदा की गई। होली और जुमे की नमाज एक ही दिन होने के कारण कानून व्यवस्था बिगड़ने का डर था, लेकिन होली खेलने के बाद नमाज अदा की गई। होली का जुलूस मस्जिद के पीछे से निकला, जिसमें लगभग 3000 लोग शामिल थे। जुलूस के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली।
 
खबरों के अनुसार, आज उत्‍तर प्रदेश के संभल में भी होली का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। जुलूस के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है वहीं दूसरी ओर यहां जामा मस्जिद में जूमे की नमाज भी शांतिपूर्ण तरीके से अदा की गई। होली और जुमे की नमाज एक ही दिन होने के कारण कानून व्यवस्था बिगड़ने का डर था, लेकिन होली खेलने के बाद नमाज अदा की गई।
ALSO READ: देशभर में रंगारंग होली की धूम, राष्‍ट्रपति और PM मोदी ने दी शुभकामनाएं
सीओ अनुज चौधरी के अनुसार, होली का जुलूस मस्जिद के पीछे से निकला, जिसमें लगभग 3000 लोग शामिल थे। जुलूस के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही। पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात रहा ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो। संभल में RAF और PAC को तैनात किया गया और वरिष्ठ अधिकारी भी लगातार शहर में गश्त कर रहे थे।
 
संभल में हालात पिछले साल नंवबर में जब बिगड़ थे, जब मस्जिद का सर्वे करने के लिए टीम पहुंची थी। स्थानीय लोगों का कहना था कि सर्वे वाली टीम बिना किसी नोटिस और परिमशन के आई है। इस दौरान हुई झड़पों में करीब 5 से 6 लोगों की मौत हुई थी। 
ALSO READ: UP: संभल के कार्तिकेय महादेव मंदिर में 46 साल बाद कड़ी सुरक्षा के बीच मनी होली
संभल में होली के इस जुलूस का समापन पुलिस चौकी पर हुआ, जहां श्रद्धालुओं ने एक-दूसरे को गले लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। यह पर्व प्रेम, सौहार्द और भाईचारे का संदेश देता नजर आया। देशभर में होली का पर्वा मनाया जा रहा है। साथ ही रमजान के दूसरे जुमे की नमाज भी पढ़ी गई। देशभर में पुलिस और प्रशासन अलर्ट है।
 
संवेदनशील जगहों पर फ्लैग मार्च किया गया। यूपी के बरेली, शाहजहांपुर, अलीगढ़ और संभल समेत कई जनपदों की मस्जिदों को तिरपाल से ढंका गया है। ताकि होली के जुलूस के दौरान विवाद की स्थिति पैदा ना हो। 
 
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होली के अवसर पर राज्य के लोगों को शुभकामनाएं दीं और इस त्योहार को एकता का संदेशवाहक बताया। आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, रंग, उमंग, उत्साह और तरंग के पावन पर्व होली की आप सभी को शुभकामनाएं। होली का पर्व एकता का संदेशवाहक है, जो हमें प्रेम और सौहार्द के साथ सद्भाव के मार्ग पर चलने की प्रेरणा प्रदान करता है।
ALSO READ: संभल का पहलवान पुलिसवाला, DSP अनुज चौधरी की गजब कहानी, लोग पूछ रहे हीरो या विलेन?
उन्होंने कहा कि प्रभु श्री राम से कामना है कि यह पर्व आप सभी के जीवन को सुख, समृद्धि व नव उमंग के विविध रंगों से परिपूर्ण करें। गोरखपुर में मौजूद आदित्यनाथ ने एक मोर को दाना खिलाते हुए अपनी एक तस्वीर भी साझा की।
 
होली के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, समस्त देश एवं प्रदेशवासियों को रंगों की उमंग, हर्षोल्लास व आनंद से परिपूर्ण होली महापर्व की मंगलमय शुभकामनाएं। इन्द्रधनुषी रंगों से सजा यह पावन पर्व आपके जीवन में नई ऊर्जा, असीम आनंद एवं सकारात्मकता का संचार करे तथा चिर-नवीन उल्लास से आपके हर दिन को परिपूर्ण करे।
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

संभल का पहलवान पुलिसवाला, DSP अनुज चौधरी की गजब कहानी, लोग पूछ रहे हीरो या विलेन?

अखिलेश यादव ने CM योगी को क्यों कहा तीस मार खां?

इस तरह बढ़ती गई BLA की ताकत, 18 से अधिक हमले, फिर ट्रेन हाईजैक

नवजात का शव मुंह में दबाए घूम रहे कुत्ते का वीडियो वायरल, हरकत में आई पुलिस

UP : कोर्ट में गवाही से पहले गैंगरेप पीड़िता का अपहरण, आरोपी फरार

सभी देखें

नवीनतम

देशभर में रंगारंग होली की धूम, राष्‍ट्रपति और PM मोदी ने दी शुभकामनाएं

Pakistan : ट्रेन हाईजैक घटना के बाद प्रधानमंत्री शरीफ ने किया बलूचिस्तान का दौरा

LOC पर फिर सीमा पार से रहस्यमय गोलीबारी से परेशान हुई सेना

DMK पर भड़कीं निर्मला सीतारमण, रुपए के चिह्न हटाने को बताया खतरनाक मानसिकता

अधीर रंजन ने ममता बनर्जी को बताया पाखंडी, हिंदू-मुस्लिम को लेकर लगाया यह आरोप

अगला लेख