हनीप्रीत की मुसीबत बढ़ी, पंजाब पुलिस ले गई बठिंडा

Webdunia
गुरुवार, 5 अक्टूबर 2017 (15:05 IST)
पंचकूला। हरियाणा की पंचकूला पुलिस यौन शोषण मामलों में रोहतक की सुनारिया जेल में बंद सिरसा के डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की दत्तक पुत्री हनीप्रीत को छह दिनों की हिरासत में लेने के बाद गुरुवार सुबह उसे लेकर बठिंडा रवाना हो गई।
 
पुलिस हनीप्रीत की महिला सहयोगी सुखदीप कौर को भी साथ लेकर गई है। सुखदीप के घर पर ही हनीप्रीत ठहरी हुई थी। इससे पहले पुलिस दोनों को यहां सेक्टर 20 थाना लेकर गई और कुछ औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उन्हें  लेकर बठिंडा रवाना हो गई।
 
पुलिस इस बात का पता लगाना चाहती है कि 25 अगस्त को डेरा प्रमुख को उक्त मामलों में केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत द्वारा दोषी करार दिए जाने के बाद लापता हुई हनीप्रीत कहां-कहां रही और किन लोगों के संपर्क में थी। 
 
पुलिस उससे यह भी पता लगाने का भी प्रयास कर रही है कि डेरा प्रमुख को दोषी करार दिए जाने के बाद पंचकूला सहित राज्य के अनेक हिस्सों में डेरा समर्थकों की बड़े पैमाने पर की गई हिंसा, आगजनी औेर तोड़फोड़ की घटनाओं तथा डेरा प्रमुख को अदालत से फरार करार कर ले जाने की साजिश में कौन-कौन लोग शामिल थे। उससे यह भी जानने की कोशिश होगी कि 25 अगस्त से ही फरार चल रहे डेरा के प्रवक्ता आदित्य इंसां और पवन इंसां से वह संपर्क में थी अथवा नहीं।
 
पुलिस सूत्रों के अनुसार डेरा की राजदार रही हनीप्रीत अब तक की पूछताछ में सवालों का गोलमोल जबाव दे रही है। अगर उसका आगे भी ऐसा ही रवैया रहता है तो पुलिस ने उसका नार्को टेस्ट करने का विकल्प भी खुला रखा हुआ है औेर वह कभी भी इस संबंध में अदालत में याचिका दायर कर सकती है।
       
हनीप्रीत और सुखदीप को पुलिस ने तीन अक्टूबर को पंजाब के जीरकपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी से कुछ ही समय पूर्व हनीप्रीत ने दो निजी चैनलों से बातचीत करके खुद को तथा 'पापा' यानी डेरा प्रमुख को निर्दोष बताया था तथा अदालत में आत्मसमर्पण के संकेत दिए थे। पुलिस ने हनीप्रीत और सुखदीप को बुधवार को अदालत में पेश करके छह दिनों की हिरासत में लिया था। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Operation Mahadev क्या है, जिसमें ढेर हुआ पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड हाशिम मूसा

1 घंटे में कैसे मार गिराए आतंकवादी, किसने उठाया ऑपरेशन महादेव पर सवाल

रक्षामंत्री राजनाथ ने संसद में दी जानकारी, पाकिस्तान की गुहार पर रोका गया ऑपरेशन सिंदूर

पहलगाम का बदला, जम्मू कश्मीर के दाचीगाम में 3 आतंकवादी ढेर

अद्भुत संयोग! पीएम मोदी पक्षियों पर बोल रहे थे, तभी मंत्री के कंधे पर आ बैठा पक्षी (वीडियो)

बिहार चुनाव में इस बार कौन करेगा खेला? हर सीट पर कम होंगे औसत 25000 मतदाता

दिल्ली में भारी बारिश से सड़कों पर जाम, लोग परेशान

LIVE: संसद में आज भी ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा, पीएम मोदी देंगे जवाब

Weather Update : इन राज्यों में मानसून मेहरबान, उफान पर नदियां, सड़कें बनीं तालाब

झारखंड के देवघर में दर्दनाक हादसा, 18 कांवड़ियों की मौत

अगला लेख