IIT बंबई के छात्र ने की परिसर में खुदकुशी

Webdunia
रविवार, 3 मई 2015 (21:35 IST)
मुंबई। आईआईटी बंबई के केमिकल इंजीनियरिंग के 21 वर्षीय छात्र ने पोवई स्थित संस्थान के परिसर में जहरीला पदार्थ खाकर आज कथित रूप से खुदकुशी कर ली।
पुलिस ने बताया कि बी.टेक तीसरे वर्ष का छात्र जितेश शर्मा शैक्षणिक पाठ्यक्रम के विकल्प को लेकर अवसाद में था।
 
उन्होंने कहा कि हरियाणा के रहने वाले शर्मा को कल शाम उसके दोस्तों ने छात्रावास की छत पर मृत पाया, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया।
 
पोवई थाने के जांच अधिकारी ने कहा, ‘उसने हिंदी और अंग्रेजी में एक सुसाइड नोट लिखा है, जिससे पता चलता है कि वह अवसाद में था।’
 
पुलिस के मुताबिक शर्मा अपने शैक्षणिक पाठ्यक्रम को लेकर संभवत: नाखुश था और कथित तौर पर उसके द्वारा लिखा गया एक सुसाइड नोट उसके शव के पास पाया गया जो दर्शाता है कि वह अवसाद में था ।
 
अधिकारी ने बताया कि आत्महत्या नोट में लिखा हुआ था, ‘मुझे इस क्षेत्र में नहीं होना चाहिए। जेई परीक्षा पास कर मैंने गलती की। अपने माता-पिता से दूर रहकर अब मैंने सीखा है।’ शर्मा के शव को आज पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
 
अधिकारी ने कहा, ‘प्रथमदृष्ट्या लगता है कि छात्र ने कोई जहरीला पदार्थ खाया है लेकिन मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही इसकी पुष्टि हो सकती है।’ उन्होंने कहा कि दुर्घटनावश मौत की रिपोर्ट (एडीआर) दर्ज कर ली गई है और मामले में आगे की जांच जारी है। 
 
पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘आज छुट्टी होने के कारण हम उसके दोस्तों एवं विभाग प्रमुखों से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन जैसे ही कक्षाएं शुरू होंगी हम उसके शैक्षणिक एवं सामाजिक प्रदर्शन का ब्यौरा हासिल करने का प्रयास करेंगे।’ छात्र के पिता को सूचित कर दिया गया है।
 
छात्र के दोस्तों से मिली सूचना का हवाला देते हुए अधिकारी ने कहा कि शर्मा की पढ़ाई ठीक नहीं चल रही थी और पिछले सेमेस्टर के कुछ विषयों को उसने अभी तक पूरा नहीं किया था। (भाषा)
Show comments

अरविंदर लवली इस्तीफा : कांग्रेस की दिल्ली इकाई में गुटबाजी, बाबरिया के खिलाफ गुस्सा

तिहाड़ में CM केजरीवाल से नहीं मिल पाएंगी पत्नी सुनीता केजरीवाल, जेल प्रशासन ने रद्द की इजाजत

भारत यात्रा रद्द कर अचानक चीन पहुंचे टेस्ला के मालिक एलन मस्क, PM ली कियांग से की मुलाकात

प्रज्वल रेवन्ना के अश्लील वीडियो का मामला, इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला

Lok Sabha Election : कांग्रेस का बड़ा आरोप, दूसरे चरण से हताश PM मोदी फैला रहे डर

E mail में गोवा हवाई अड्डे पर बम रखा होने का किया दावा, सुरक्षा बढ़ाई

Weather Update: उत्तर से दक्षिण भारत तक भीषण गर्मी का तांडव, बंगाल में लू का अलर्ट

इंदौर से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम का नामांकन वापस लेना जीतू पटवारी की बड़ी हार!

इंदौर लोकसभा प्रत्याशी अक्षय बम ने नामांकन वापस लिया, मप्र में कांग्रेस को बड़ा झटका

पाकिस्तान में जज को ही कर लिया किडनैप, फिर ऐसे किया रिहा