Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पूर्व मंत्री आजम खान का 'अवैध' रिसॉर्ट ध्वस्त

हमें फॉलो करें पूर्व मंत्री आजम खान का 'अवैध' रिसॉर्ट ध्वस्त
रामपुर , मंगलवार, 9 जुलाई 2024 (23:38 IST)
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और उत्तरप्रदेश के पूर्व मंत्री आजम खान के परिवार के स्वामित्व वाले रामपुर स्थित एक 'अवैध' रिसॉर्ट को मंगलवार को बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया गया। आरोप है कि यह रिसॉर्ट सरकारी स्वामित्व वाली उर्वरक उत्पादन इकाई की जमीन पर अवैध रूप से बनाया गया था। रामपुर के जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने बताया कि प्रशासन ने उर्वरक इकाई की 0.038 हैक्टेयर भूमि को मुक्त कराने के लिए यह कार्रवाई की है।
 
जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि सदर तहसील की उपजिलाधिकारी मोनिका सिंह के नेतृत्व में प्रशासन की एक टीम पुलिस बल के साथ रामपुर के पसियापुर गांव में 'हमसफर रिसॉर्ट' पर बुलडोजर लेकर पहुंची और बाहरी दीवार को ध्वस्त करने के बाद इसके परिसर में एक अवैध इमारत को भी गिरा दिया।
 
जिलाधिकारी ने बताया कि पसियापुर गांव में खाद के गड्ढे हैं। कुछ खाद के गड्ढों को कब्जे में लेकर 'हमसफर रिसॉर्ट' की चारदीवारी बनाई गई थी। उस जमीन को आज खाली करा लिया गया है। आजम खान विभिन्न आपराधिक मामलों में इस समय सीतापुर जेल में बंद हैं।
 
रिसॉर्ट के खिलाफ यह कार्रवाई रामपुर सदर सीट से भाजपा के विधायक आकाश सक्सेना की शिकायत पर हुई है। इससे पहले जिला प्रशासन की ओर से तहसीलदार सदर की अदालत में वाद दायर किया गया था जिसमें कहा गया था कि रिसॉर्ट के पास खाद इकाई की 0.038 हैक्टेयर जमीन है।
 
तहसीलदार अदालत ने अवैध रूप से कब्जे वाली जमीन को खाली कराने के साथ ही मुआवजा वसूलने का आदेश दिया था, लेकिन इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। 2 दिन पहले सक्सेना ने उपजिलाधिकारी मोनिका सिंह को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की थी।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

NIA करेगी पुंछ में सेना के काफिले पर हमले की जांच