मिजोरम में बीजेपी-कांग्रेस का गठबंधन

Webdunia
गुरुवार, 26 अप्रैल 2018 (18:16 IST)
आइजल। राजनीति में कुछ भी संभव है। एक अप्रत्याशित कदम के तहत भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस ने सत्ता में रहने के लिए एक दूसरे का हाथ थाम लिया है। मिजोरम के चकमा स्वायत्त जिला परिषद (सीएडीसी) के लिए हुए चुनाव में न तो कांग्रेस और न ही बीजेपी को बहुमत मिला। ऐसे में दोनों ही पार्टियों के स्थानीय नेताओं ने गठबंधन कर परिषद पर कब्जा जमा लिया है।
 
20 सदस्यीय सीएडीसी के चुनाव में कांग्रेस ने छह और बीजेपी ने पांच सीट पर जीत दर्ज की है। वहीं मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) ने सबसे अधिक आठ सीटों पर कब्जा जमाया। ऐसे में सत्ता के लिए जरूरी 11 सीट हासिल करने में सभी पार्टी दूर रहीं। एक सीट के चुनाव पर मिजोरम हाईकोर्ट रोक लगा चुकी है। अब बीजेपी और कांग्रेस ने हाथ मिलाकर बहुमत हासिल कर लिया है। सीएडीसी के लिए 20 अप्रैल को वोट डाले गए थे।
 
मिजोरम के खेल मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि दोनों दलों (बीजेपी-कांग्रेस) के स्थानीय नेताओं ने समझौता किया है और चुनाव बाद यह गठबंधन बना। उन्होंने आगे कहा कि इस गठबंधन से राज्य के विधानसभा चुनावों से कोई संबंध नहीं है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। हालांकि इस अप्रत्याशित कदम से राज्य बीजेपी नाराज है। बीजेपी सूत्रों ने कहा कि पार्टी कांग्रेस से हाथ मिलाने वाले अपने नेताओं पर कार्रवाई कर सकती है। बीजेपी के एक नेता ने कहा कि पार्टी के गुवाहाटी और दिल्ली नेतृत्व के फैसले का हम इंतजार कर रहे हैं।
 
कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक गठबंधन फॉर्मूले के तहत बीजेपी के संती जीबान चकमा, चकमा स्वायत्त जिला परिषद के नेता होंगे वहीं कांग्रेस के बुद्धा लीला चकमा सदन के उपनेता होंगे। सीएडीसी एक स्वायत्त परिषद है जिसका गठन 29 अप्रैल 1972 को संविधान की छठी अनुसूची के तहत किया गया था। सीएडीसी के पास अपनी विधायी, कार्यकारी और न्यायिक शक्तियां हैं जिनका इस्तेमाल वह अपने क्षेत्रों में करती है। परिषद सीएडीसी के क्षेत्र में आवंटित विभागों पर विधायी, कार्यकारी और न्यायिक शक्तियों का प्रयोग करती है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

राजनाथ सिंह ने बताया दिल्ली सरकार क्‍यों नहीं लेती केंद्रीय सहायता

चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का बड़ा दावा, झुग्गीवासियों को मताधिकार से वंचित करने की रची जा रही साजिश

बदबूदार पानी को लेकर राहुल गांधी ने अरविंद केजरीवाल को दी यह चुनौती...

मिल्कीपुर में सपा पर बरसे CM योगी, बोले- सनातन विरोधी है पार्टी, उसे गाजी और पाजी प्यारे हैं

बजट में मनरेगा को मिली कितनी राशि, क्या है कांग्रेस की नाराजगी की वजह?

सभी देखें

नवीनतम

महाकुंभ भगदड़, सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई से किया इंकार

सीएम डॉ. मोहन यादव ने दत्तोपंत ठेंगड़ी शोध संस्थान के नये भवन का किया भूमिपूजन, बोले कागजी ज्ञान की बजाय शोध का ज्यादा महत्व

महाकुंभ की भगदड़ को लेकर विपक्षी सदस्यों का लोकसभा में हंगामा

बजट 2025 में New Income Tax Bill 2025, क्या बदलेंगे टैक्स नियम और कैसे मिलेगा सरल समाधान?

उपन्यास के बहाने समय के ज्वलंत मुद्दों पर हुई चर्चा

अगला लेख