Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Indian Army ने चुन-चुनकर पाकिस्तानी बॉर्डर एक्शन टीम के 5 सदस्यों को ढेर किया

हमें फॉलो करें Indian Army ने चुन-चुनकर पाकिस्तानी बॉर्डर एक्शन टीम के 5 सदस्यों को ढेर किया
, सोमवार, 9 सितम्बर 2019 (20:21 IST)
श्रीनगर। भारतीय सेना ने अगस्त के पहले सप्ताह में एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। सेना के बहादुर जवानों ने LOC के पास कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में पाकिस्तानी बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) द्वारा घुसपैठ की कोशिश को पूरी तरह नाकाम करते हुए चुन-चुनकर उसके 5 सदस्यों को धराशायी कर दिया। सोमवार को इसकी पुष्टि का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें 5 लोगों के शव पहाड़ों के बीच हथियारों के साथ लावारिस हालत में पड़े हैं। 
 
जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और माहौल को बिगाड़ने के लिए हर हथकंडे अपनाने से बाज नहीं आ रहा है। उसकी कोशिश किसी तरह बड़ी संख्या में आतंकियों को घुसपैठ कराने की है लेकिन भारतीय सेना उसके हर मंसूबो को नाकाम करने के लिए कमर कस चुकी है। 
क्रूरता की सभी हदों को लांघने वाली पाकिस्तानी बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) का एक और प्रयास भारतीय सेना ने विफल कर दिया है। सेना के इस अभियान में पाकिस्तानी बॉर्डर एक्शन टीम के 5 सदस्यों को मार गिराया है। पाकिस्तानी सेना और बैट दस्ते ने 3 अगस्‍त को उत्तरी कश्मीर में केरन सेक्टर में LOC पर एक भारतीय सैन्य चौकी पर हमले की कोशिश की लेकिन सेना ने इसके 5 सदस्यों को ढेर कर डाला। 
webdunia
बीते 10 दिनों के भीतर कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में पाकिस्तानी बॉर्डर एक्शन टीम का यह दूसरा हमला था, जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया। केरन के अलावा माछिल सेक्टर में भी घुसपैठ की कोशिशों को विफल कर दिया गया था। 
 
उल्लेखनीय है कि 2019 में बीते 8 माह में जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना द्वारा 139 आतंकवादियों को धराशायी किया है। मारे गए आतंकियों में नियंत्रण रेखा पर झड़पों के अलावा राज्य के भीतरी इलाकों में हुए एनकाउंटर भी शामिल हैं। सेना के विभिन्न रैंकों से जुड़े 26 जवान भी देश की रक्षा करते-करते शहीद हुए हैं।
तस्वीर सौजन्य : एएनआई

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Weather Update : रिकॉर्ड तोड़ बारिश से बेहाल मध्य प्रदेश, भोपाल में अब तक 58 इंच बारिश