कांग्रेसियों ने विदेश मंत्री के खिलाफ दी तहरीर...

अवनीश कुमार
कानपुर। इराक के मोसुल में मारे गए 39 भारतीय के मामले में कानपुर में कांग्रेस कमेटी ने विदेश मंत्री सहित केन्द्र सरकार के खिलाफ जुलूस निकाला। जुलूस के साथ पदाधिकारी व कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए कोतवाली थाने पहुंचे। यहां विदेश मंत्री, राज्यमंत्री व राजदूत को भारतीय नागरिकों की हत्या का जिम्मेदार ठहराते हुए इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दी।


कानपुर कांग्रेस कमेटी महानगर इकाई के जिलाध्यक्ष हरप्रकाश अग्निहोत्री की अगुवाई में शनिवार को कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय तिलक हॉल में जमा हुए। यहां से हाथों में झंडे व केन्द्र सरकार व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, राज्यमंत्री वीके सिंह व राजदूत के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कोतवाली थाने तक पैदल मार्च निकाला।

थाने पहुंचे कांग्रेसियों ने इराक के मोसुल में मारे गए 39 भारतीयों की मौत के मामले की जानकारी होने के बावजूद तथ्यों को छिपाए जाने पर सरकार को गैरजिम्मेदाराना व देशवासियों के साथ धोखा देने वाला बताया। जिलाध्यक्ष ने बताया कि विदेश मंत्री ने इस गंभीर मामले में देश को गुमराह कर सदन में भी गलत जानकारी देकर धोखा दिया है।

कांग्रेसियों ने विदेश मंत्री, राज्यमंत्री व राजदूत के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए कोतवाली इंस्पेक्टर को तहरीर दी। महानगर अध्यक्ष ने बताया कि ऐसे गंभीर मामले में संवेदनहीन रवैए व देशवासियों को गुमराह करने को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखकर अभियोग चलाने की भी अनुमति मांगी है।

इसके अलावा तय किया है कि धारा 156(3) के तहत न्यायालय के जरिए भी विदेश मंत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। प्रदर्शन में शंकरदत्त मिश्र, कृपेश त्रिपाठी, कमल जायसवाल, अब्दुल मन्नान, संजीव दरियाबादी, पवन गुप्ता, नरेशचन्द्र त्रिपाठी, सरिता सेंगर सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

हिमाचल में सामने आई उड़ने वाली दुर्लभ गिलहरी, क्या है इसकी विशेषता

2011 से भी बड़ी तबाही आएगी 2025 में, सुनामी को लेकर एक महिला की भविष्यवाणी!

अब अमेरिका में ही बढ़ेगी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें

केजरीवाल ने शीश महल के रखरखाव पर हर महीने खर्च किए 31 लाख रुपए

वक्फ के बाद अब संघ की नजर ईसाइयों की भूमि पर

सभी देखें

नवीनतम

देश में लागू हुआ नया वक्‍फ कानून, राष्‍ट्रपति मुर्मू ने दी मंजूरी

Waqf को लेकर कंगना रनौत ने साधा निशाना, कांग्रेस पर लगाया यह आरोप...

उप्र के सभी जिलों में श्रीरामचरितमानस का अखंड पाठ शुरू, रविवार को होगी पूर्णाहुति

मेघालय 10वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित, 87 फीसदी से ज्‍यादा विद्यार्थी हुए उत्तीर्ण

उम्मीद है श्रीलंका तमिल समुदाय की आकांक्षाओं को पूरा करेगा : नरेंद्र मोदी

अगला लेख