इंडिगो के 2 और विमानों में गड़बड़ी, एक को उड़ान भरने से रोका

Webdunia
सोमवार, 19 मार्च 2018 (10:42 IST)
मुंबई। सस्ती विमान सेवा देने वाली कंपनी इंडिगो को अपने एक और ए-320 नियो विमान को उड़ान सेवा से रोकना पड़ा, क्योंकि दिल्ली हवाई अड्डे पर उसके इंजन ऑइल में धातु चिप्स पाई गई। इसके अलावा श्रीनगर हवाई अड्डे पर एक अन्य विमान में हाइड्रॉलिक रिसाव का भी पता चला।
 
 
ये दोनों घटनाएं 12 घंटे से भी कम समय में घटी हैं। नागर विमानन महानिदेशालय पहले ही कंपनी के 11 विमानों के उड़ान भरने पर रोक का आदेश दे चुका है। इन विमानों में प्रैट एंड व्हिटनी (पीएंडडब्ल्यू) की एक खास श्रंखला वाले इंजन लगे हैं।
 
सूत्रों के अनुसार कंपनी के वीटी-आईटीएक्स पंजीकरण क्रमांक वाले एक और ए-320 नियो विमान को उड़ान भरने से रोक दिया गया। बेंगलुरु-नई दिल्ली की उड़ान पूरी करने के बाद इस विमान के इंजन ऑइल में धातु चिप्स की पहचान की गई जिसके बाद कंपनी को इसे उड़ान से रोकना पड़ा।
 
इसके कुछ घंटों बाद दिल्ली-श्रीनगर उड़ान के श्रीनगर पहुंचने पर इसके कमांडर ने विमान के 2 नंबर इंजन से हाइड्रॉलिक रिसाव के बारे में जानकारी दी। यह भी ए-320 नियो विमान ही है। एक बयान में कंपनी ने कहा कि दिल्ली-श्रीनगर की उड़ान वाले विमान को रखरखाव संबंधी जांच पूरी करने के बाद उड़ान की अनुमति दे दी गई।
 
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने 12 मार्च को प्रैट एंड व्हिटनी-1100 इंजन वाले 11 ए-320 विमानों को उड़ान भरने से रोकने का आदेश दिया था। इन इंजनों में उड़ान के दौरान बंद होने की शिकायत समय-समय पर मिली थी। इन 11 विमानों में 8 इंडिगो के हैं जबकि बाकी 3 गो एयर के थे। इंडिगो के ऐसे 3 ए-320 नियो विमानों को फरवरी में पहले ही खड़ा कर दिया गया था। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

तुम्हें बाप की कसम है, अगर हम नेता बनें तो वोट मत देना

इश्क की खातिर की LoC पार, PoK के युवक से निकाह की ख्वाहिशमंद फातिमा गिरफ्तार

सुरक्षाबलों के लिए क्‍यों चुनौती बन रहे आतंकी, BSF अधिकारी ने दिया यह जवाब...

केजरीवाल को जिंदा जलाने की कोशिश, आप नेता भारद्वाज का सनसनीखेज आरोप

Dehradun : अल्पसंख्यक समुदाय के पुरुषों को फंसाने का डाला दबाव, आरोपी महिला पर मामला दर्ज

सभी देखें

नवीनतम

Weather Update : चक्रवाती तूफान फेंगल ने दी दस्तक, इन क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी

इमरान खान की बढ़ीं मुश्किलें, दंगा मामले में दोषी करार

कुरान बेअदबी केस में AAP विधायक नरेश यादव दोषी करार, अदालत ने सुनाई 2 साल की सजा

वसूली मामले में AAP विधायक नरेश बाल्यान गिरफ्तार, आप ने किया बचाव

बांग्लादेश में 2 और हिंदू ब्रह्मचारी गिरफ्तार, अल्पसंख्यकों के मुद्दों पर सरकार ने दिया यह बयान

अगला लेख