इंदौर निगम की घोर लापरवाही, मर गईं मछलियां...

Webdunia
शनिवार, 8 जुलाई 2017 (20:13 IST)
इंदौर। नगर निगम की घोर लापरवाही के चलते बड़े बिलावली तालाब में हजारों मछलियों की मौत हो गई। इस पूरे मामले में निगम कर्मचारियों की नासमझी और लापरवाही ही सामने आ रही है। दरअसल, बड़े बिलावली का तालाब का पानी छोटे तालाब में छोड़े जाने के कारण इन मछलियों की मौत हो गई। इस मामले में एक और बात सामने आ रही है कि तालाब से पानी योजनाबद्ध तरीके से छोड़ा गया। 
 
पानी छोड़ने से पहले यदि थोड़ा-सा भी विचार कर लिया जाता कि इससे बड़े बिलावली तालाब की मछलियों का क्या होगा तो संभवत: इतनी मछलियों की मौत नहीं होती। मछलियों को हटाने का काम भी तब शुरू हुआ, जब इस मामले ने तूल पकड़ लिया। हालांकि निगम का मानना है कि बड़े बिलावली का पानी काफी गंदा हो गया था, जिसके चलते उसे खाली किया गया था ताकि उसमें नया पानी भरा जा सके। तालाब में हजारों नहीं बल्कि लाखों मछलियों की मरन की भी बात सामने आ रही है।
 
निगम के कर्ता-धर्ताओं का तर्क है कि मृत मछलियों की संख्या लाखों में नहीं है। जो पानी बड़े से छोटे बिलावली तालाब में शिफ्ट किया जा रहा था, वह काफी गंदा हो गया था। निगम उसे हटाकर साफ पानी भरना चाहता है ताकि उसका पीने के लिए इस्तेमाल हो सके। निगम का यह भी कहना है कि जो मछलियां वहां से हटाई गई हैं, वे करीब 15 क्विंटल है। इसमें भी कोई आश्चर्य नहीं कि यदि छोटी मछलियों का वजन 15 क्विंटल है तो उनकी संख्या लाखों में हो भी सकती है। सोचने वाली बात यह है कि एक ओर मत्स्य विभाग द्वारा ने तालाब में मछलियां संख्‍या बढ़ाने के लिए मछलियां छोड़ी थीं, वहीं निगम की लापरवाही ने उनकी मेहनत पर भी पानी फेर दिया। 
गंदे पानी के नाम पर हुआ बड़ा खेल : यह भी कहा जा रहा है तालाब से पानी छोड़ने का मकसद गंदा पानी हटाना नहीं बल्कि पास में ही मौजूद भाजपा नेताओं के खेतों तक पानी पहुंचाना था। हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन चर्चा जोरों पर है। निगम की इस 'सुनियोजित लापरवाही' का खामियाजा आसपास के लोगों को भी उठाना पड़ा। मरी हुई मछलियों की बदबू के कारण उनका जीवन दूभर हो गया। तालाब के पास से निकलने वाले लोगों को भी नाक पर कपड़ा रखकर जाना पड़ा।

Show comments

Lok Sabha Chunav : रायबरेली में प्रियंका गांधी संभाल रहीं भाई राहुल का चुनावी कैंपेन, PM मोदी को लेकर लगाया यह आरोप

Sandeshkhali Case : बैरकपुर में प्रधानमंत्री मोदी का दावा, बोले- प्रताड़ित महिलाओं को धमका रहे TMC के गुंडे

केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव में दी 10 गारंटी, कहा फेल हुआ भाजपा का प्लान

Gold ETF से निवेशकों ने अप्रैल में निकाले 396 करोड़, जानिए क्‍या है कारण...

FPI ने मई में की 17000 करोड़ से ज्‍यादा की निकासी, चुनाव काल में क्‍या है विदेशी निवेशकों का रुख

पाक अधिकृत कश्मीर में चौथे दिन भी हड़ताल जारी, स्थिति तनावपूर्ण

सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की केजरीवाल को सीएम पद से हटाने वाली याचिका

Lok Sabha Elections LIVE: पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा, जम्मू कश्मीर में सबसे कम मतदान

पीएम मोदी आज शाम वाराणसी में, करेंगे 6 किलोमीटर लंबा रोड शो

CBSE 10th Result 2024 : सीबीएसई 10वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित, 93.6% विद्यार्थी उत्तीर्ण

अगला लेख