इंदौर में पेट्रोल पंप कर्मी की हत्या करने वाले आरोपी पकड़ाए

Webdunia
इन्दौर। बीते शनिवार को महू नाका स्थित पेट्राल पंप पर कर्मचारी की चाकू मारकर हत्या करने वाले चार में से तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह जानकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम जोन-2) आदित्य प्रताप सिंह ने दी। 
 
सिंह ने बताया कि महू नाका स्थित धीरज गर्ग के पेट्रोल पंप पर शनिवार रात 10.45 बजे 4 व्यक्ति गाड़ी में पेट्रोल भरवाने के लिए पंप पर आए। उन्होंने जल्दी पेट्रोल भरवाने की बात पर पंपकर्मी अनिल रावत से विवाद करके उसे चाकू मारकर घायल कर दिया था।
 
बीच बचाव करने के लिए आए एक अन्य ग्राहक राज सलूजा पर भी प्राणघातक हमला किया व एक क्वालिस गाड़ी में भी तोड़फोड़ करके उसमें आग लगाने की कोशिश की। इसके बाद चारों आरोपी एक मोटर सायकल व एक्टिवा क्रं एमपी-09 एसएल-1444 पर बैठकर वहां से भाग गए। 
 
पेट्रोल पंप से भागकर उन्होंने अन्नपूर्णा रोड़ पर गुलाब स्टूडियो के सामने राहगीर सोनू उर्फ सुनील को अनावश्यक रूप से चाकू मारकर घायल कर दिया। थोड़ी दूरी पर मेहरबान सिंह चौधरी जो दूध की दुकान बंद करकस घर जा रहा था, उसके साथ भी मारपीट कर उसे चाकू मारकर घायल कर दिया। 
 
इन चारों की पहचान शहर के लिस्टेड गुंडे चेतन यादव निवासी-रावजी बाजार, संदीप राठौर निवासी-जोशी मोहल्ला, मौसम उर्फ लखन निवासी-छत्रीपुरा तथा पवन पिता रामचंद्र राठौर निवासी-जोशी मोहल्ला के रूप में हुई। उक्त हमले में घायल पंपकर्मी अनिल रावत की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।
       
उक्त सनसनीखेज घटना को गंभीरता से लेते हुए राकेश गुप्ता (उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर) ने प्रकरण की कमान अपने हाथ में लेकर पुलिस अधीक्षक पश्चिम आबिद खान के नेतृत्व में अति. पुलिस अधीक्षक पश्मिच जोन-2 आदित्य प्रताप सिंह, अति.पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा विनय प्रकाश पाल, नगर पुलिस अधीक्षक आर.एस. घुरैया, थाना प्रभारी अन्नपूर्णा दिनेश सिंह चौहान, थाना प्रभारी चन्दन नगर विनोद दिक्षित व अन्य कर्मचारियों की टीमें गठित की गई। 
 
टीम को आरोपियों को पकड़ने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। आरोपीगण घटना के बाद से ही इन्दौर छोड़कर अन्य जगह फरार हो गए थे। इनकी तलाश करते इनकी रिश्तेदारियां उज्जैन, भोपाल, देपालपुर होने का पता चला, जहां पर पुलिस की पार्टियां भेजी गई थीं। 
 
आरोपीगण लगातार अपनी लोकेशन बदलकर पुलिस को परेशान करते रहे। रविवार को खबर मिली कि आरोपी संदीप उसकी ससुराल देपालपुर में है तो पुलिस पार्टी उसे पकड़ने के लिए भेजी गई। आरोपी तक पुलिस पहुंचती, उसके पहले ही वे देपालपुर से निकल गए। 
 
बाद में पुलिस ने गांधीनगर इन्दौर में अंग्रेजी वाईन शॉप के पास से घेराबंदी करके आरोपी चेतन यादव, संदीप राठौर तथा मौसम को  गिरफ्तार किया। पुलिस को आरोपियों के चौथे साथी पवन की तलाश है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है। 
 
पेट्राल पंप पर कर्मचारी की हत्या करने वाले चारों आरोपी शातिर बदमाश हैं और उनके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। आरोपी संदीप राठौर के विरुद्ध हत्या और हत्या के प्रयास सहित कुल 15 अपराध है। आरोपी चेतन के विरुद्ध भी 15, आरोपी मौसम के विरुद्ध 7 तथा आरोपी पवन के विरुद्ध 12 अपराध पंजीबद्ध है। 
 
आरोपी संदीप राठौर को थाना एमजी रोड़ के हत्या के एक अपराध में आजीवन कारावास की सजा हुई थी, जिसमें माननीय उच्च न्यायालय से वह 5 माह पहले ही जमानत पर बाहर आया था। वह 36 माह जेल मे रहा।

संदीप जमानत पर छूटकर पुनः अपराध में संलग्न होकर फिर हत्या के प्रयास के मामले में जेल में गया तथा फिर जमानत मिल गई और फिर पुनः 18 अप्रैल 2015 को उक्त घटना को अंजाम दिया। 
 
शहर में बढ़ते अपराधों पर नकेल कसने के लिए इंदौर पुलिस ने हथियार लेकर घूमने वालों के लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाया। सोमवार की रात 10 बजे सभी थाना क्षेत्रों में यह अभियान एक साथ शुरू किया गया।  
Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?