24 स्वर्ण, 8 रजत और 3 कांस्य पदक जीतकर सड़कों पर नमकीन बेचने को मजबूर

निष्ठा पांडे
बुधवार, 23 जून 2021 (10:29 IST)
देहरादून। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पदकों को अपने नाम कर स्वयं को साबित कर चुकी दून की दिव्यांग पैरा शूटर दिलराज कौर आज जीवन-यापन के लिए सड़क किनारे नमकीन और बिस्किट बेचने को मजबूर हैं। दिलराज कौर ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में 24 स्वर्ण, 8 रजत और 3 कांस्य जीते हैं। उन्होंने उत्तराखंड स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में 2016 से 2021 तक 4 स्वर्ण पदक जीते। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी 1 रजत पदक हासिल किया। इस तरह उनके नाम कुल 35 पदक हैं।

ALSO READ: डॉ. फाउची का बड़ा बयान, कोविड-19 का सफाए में सबसे बड़ा खतरा डेल्टा स्वरूप
 
यह अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी देहरादून के गांधी पार्क के बाहर दो जून की रोटी के लिए नमकीन और बिस्किट बेच रही है। दिलराज के मुताबिक उन्होंने बीते 15-16 साल में निशानेबाजी में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश और प्रदेश का मान बढ़ाया है। इसके बदले में सरकार उन्हें एक अदद सरकारी नौकरी तक नहीं दिला सकी। 
 
दिलराज ने सिस्टम पर तंज कसते हुए कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि आत्मनिर्भर बनो। मैं नमकीन-बिस्किट बेचकर आत्मनिर्भर बनने का प्रयास कर रही हूं। 3-4 महीने से घर के आसपास अस्थायी दुकान लगा रही थी, मगर वहां बिक्री इतनी नहीं होती थी कि गुजारा भी हो सके। किसी ने सुझाव दिया कि भीड़ वाले क्षेत्र में बेचो तो गांधी पार्क के बाहर काम शुरू किया।

ALSO READ: बीजेपी शासित राज्यों में लागू होगी 2 बच्चों की नीति
 
दिलराज के पिता सरकारी कर्मचारी थे। वर्ष 2019 में उनका निधन हो गया। इसके बाद उनकी पेंशन और भाई तेजिंदर सिंह की प्राइवेट नौकरी से किसी तरह गुजर-बसर हो रहा था। इस वर्ष फरवरी में भाई का भी निधन हो गया। अब घर में दिलराज और उनकी मां ही रह गई हैं। दोनों देहरादून के गांधी पार्क के बाहर एक खटिया लगाककर चिप्स व नमकीन बेचकर गुजर-बसर कर रही हैं। 4 साल के कार्यकाल में 7 लाख लोगों को परोक्ष और अपरोक्ष रूप से रोजगार देने का दावा करने वाली सरकार के दावों की संजीदगी समझने को ये ही उदाहरण बहुतेरा है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Rajkot Gaming Zone Fire: HC की फटकार के बाद सरकार का एक्शन, राजकोट के कमिश्नर सहित 6 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर

क्यों INDIA गठबंधन बैठक में शामिल नहीं होंगी ममता बनर्जी, बताया कारण

Maruti Alto EV सस्ता और धमाकेदार मॉडल होने जा रहा है लॉन्च, जानिए क्या हो सकती है कीमत

Prajwal Revanna : सेक्स स्कैंडल में फंसे प्रज्वल रेवन्ना का पहला बयान, 31 मई को SIT के सामने आऊंगा

चक्रवाती तूफान रेमल का कहर, बंगाल में 15000 घर तबाह, 2 लोगों की मौत

चक्रवाती तूफ़ान रीमल से पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश में लाखों लोग प्रभावित

दुमका में PM मोदी बोले, नकदी के पहाड़ों के लिए जाना जाता है झारखंड

नर्सिंग घोटाले पर CM के सख्त तेवर, 31 जिलों के 66 कॉलेज होंगे बंद,देखें पूरी सूची

Gaza: रफ़ाह में इसराइली हमले में बड़ी संख्या में लोग हताहत

रणजीत हत्याकांड में गुरमीत राम रहीम दोषमुक्त, 22 साल पुराने मामले में हाई कोर्ट ने दी बड़ी राहत

अगला लेख