Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

उत्तर प्रदेश के 8 जिलों में बंद रहेगा इंटरनेट

Advertiesment
हमें फॉलो करें उत्तर प्रदेश के 8 जिलों में बंद रहेगा इंटरनेट
, गुरुवार, 26 दिसंबर 2019 (19:43 IST)
लखनऊ। राज्य में हिंसा की आशंका के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के 8 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। इस बीच, मुस्लिम धर्मगुरु ने लोगों से अमन-चैन की अपील की है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक राज्य के 8 जिलों- गाजियाबाद, आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, सहारनपुर, शामली, बुलंदशहर और संभल में गुरुवार रात 10 बजे से शुक्रवार रात 10 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद करने का फैसला लिया गया है।

बताया जा रहा है कि यह फैसला शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज के मद्देनजर लिया गया है। पिछले जुमे को भी राज्य में कई स्थानों पर हिंसा भड़की थी, जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी।
ALSO READ: पाकिस्तान, सीरिया से भी ज्यादा बंद होता है भारत में इंटरनेट
इस बीच, मुस्लिम धर्मगुरु खालिद रशीद फिरंगी महली ने एक टीवी चैनल पर मुस्लिमों से अपील की है कि वे जुमे के दिन रोजा रखें और अमन-चैन की दुआ के लिए नमाज पढ़ें। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

यह कैसा इलाज! सूर्य ग्रहण के दौरान विकलांग बच्चों को गर्दन तक किया दफन...