हिन्दू संत चिन्मय कृष्ण दास को जमानत देने से इंकार करना दुखद : ISKCON

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 2 जनवरी 2025 (15:43 IST)
कोलकाता। कोलकाता स्थित अंतरराष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ (इस्कॉन) ने गुरुवार को पड़ोसी देश बांग्लादेश की एक अदालत द्वारा देशद्रोह के मामले में हिन्दू आध्यात्मिक नेता चिन्मय कृष्ण दास को जमानत देने से इंकार किए जाने को 'दुखद' करार दिया।
 
कोलकाता इस्कॉन के प्रवक्ता राधारमण दास ने कहा कि मामले की सुनवाई का एकमात्र सकारात्मक पक्ष यह था कि हिन्दू संत का प्रतिनिधित्व वकीलों द्वारा किया गया, जो बांग्लादेश की अदालत के समक्ष मामले की पिछली सुनवाई में नहीं किया जा सका था।ALSO READ: बांग्लादेश में चिन्मय कृष्ण दास को बड़ा झटका, 1 माह तक नहीं मिलेगी राहत
 
राधारमण दास ने कहा कि यह दुखद है कि उनकी जमानत याचिका को अस्वीकार कर दिया गया। हमें उम्मीद थी कि नव वर्ष में उन्हें रिहा कर दिया जाएगा। बांग्लादेश की एक अदालत ने देशद्रोह के एक मामले में इस्कॉन के पूर्व संत चिन्मय कृष्ण दास को गुरुवार को जमानत देने से इंकार कर दिया।ALSO READ: बांग्लादेश में चिन्मय कृष्ण दास को नहीं मिली जमानत
 
प्रवक्ता ने कहा कि चिन्मय कृष्ण दास के वकील बांग्लादेश की उच्च अदालत में अपील करने पर विचार कर रहे होंगे। उन्होंने कहा कि चिन्मय दास की तबीयत भी खराब बताई जा रही है। दास ने कहा कि हमें उम्मीद थी कि इस आधार पर और चूंकि वह पिछले 40 दिन से जेल में हैं इसलिए अदालत उन्हें जमानत दे देगी।
 
उन्होंने उम्मीद जताई कि जब चटगांव अदालत के इस फैसले को चुनौती देने वाली संत की अपील उच्च न्यायालय में दाखिल की जाएगी तो अंतरिम सरकार उनके वकीलों को अदालत के अंदर और बाहर पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करेगी।
 
इस्कॉन कोलकाता के प्रवक्ता ने बुधवार को कहा था कि अगर बांग्लादेश में चिन्मय कृष्ण दास के लिए अदालत में पेश होने वाले किसी भी वकील की पिटाई या फिर उन्हें धमकी दी जाती है, तो अंतरिम सरकार को कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए।
 
चिन्मय कृष्ण दास को गुरुवार की सुनवाई के लिए अदालत में नहीं लाया गया और उन्हें डिजिटल तरीक से पेश किया गया। उन्हें 25 नवंबर को ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

गायब हो जाएंगे शनि के वलय, 5 ग्रहों का क्रांतिवृत्त और उल्कापात भी दिखेगा

योगी के मंत्री आशीष पटेल को यूपी STF का डर, क्या है खौफ की वजह

मां और 4 बहनों के हत्यारे अरशद का कबूलनामा, क्यों उठाया इतना बड़ा कदम

क्या शेख हसीना की पार्टी बांग्लादेश में लड़ पाएगी चुनाव?

साल के पहले दिन सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, जानिए कहां कितने घटे दाम

सभी देखें

नवीनतम

TMC पार्षद की गोली मारकर हत्या, सीएम ममता बनर्जी ने जताया शोक

गोल्ड लोन पर मोदी सरकार पर भड़की कांग्रेस, बताया महिलाओं के मंगलसूत्र छीनने वाली सरकार

रिपोर्ट में खुलासा, 440 जिलों के भूजल में नाइट्रेट का लेवल खतरनाक स्तर पर

मध्यप्रदेश भाजपा अध्यक्ष के चेहरे को लेकर खींचतान, दिग्गज नेताओं की आम सहमति बनाना बड़ी चुनौती?

यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे के पीथमुपर में जलाने के विरोध को CM ने बताया राजनीति, सभी आशंकाएं निर्मूल, वैज्ञानिक तरीके से हो रहा नष्ट

अगला लेख