जम्मू-कश्मीर में जल्द खत्म हो सकता है सरकार बनाने पर सस्पेंस!

Webdunia
मंगलवार, 30 दिसंबर 2014 (09:24 IST)
जम्मू। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद सरकार बनाने को लेकर जारी सस्पेंस जल्द दूर हो सकता है। सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनकर उभरी पीडीपी व दूसरे नंबर की पार्टी भाजपा ने राज्यपाल से भेंट करने की पूरी तैयारी कर ली है। 

खबरों के अनुसार पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती 31 दिसंबर और भाजपा 1जनवरी को राज्यपाल एनएन वोहरा से मिलने जाएंगे। सरकार बनाने की कवायद के चलते भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव भी सोमवार को जम्मू पहुंच गए।
 
खबरों के मुताबिक राम माधव गुप्त बैठकें करने के मिशन पर हैं। बताया जाता है कि राम माधव शहर के बाहर एक होटल में प्रदेश भाजपा के पांच वरिष्ठ नेताओं व तीन नवनिर्वाचित विधायकों के साथ सरकार बनाने की संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया।
इसी बीच, राजभवन की ओर से सोमवार को सूचना जारी कर पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती को 31 दिसंबर को आने का निमंत्रण भेजा भेजा। इससे पहले पीडीपी को भी भाजपा की तरह 1 जनवरी को राजभवन में बुलाया गया था। 
 
दूसरी तरफ यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि जम्मू-कश्मीर में महागठबंधन बन सकता है। पीडीपी ने जम्मू कश्मीर में नई सरकार के गठन के लिए अपनी धुर विरोधी नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के साथ ‘महागठबंधन’ बनाकर सरकार गठन का विचार पेश किया है। इसके बाद सत्ता की दावेदारी की कवायद में नया मोड़ आ गया है।
 
87 सदस्यीय विधानसभा में 28 सदस्यों वाली पीडीपी के भाजपा के साथ गलबहियां डालने की रिपोर्टों के बीच, 25 सदस्यों वाली इस पार्टी ने पहली बार नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के साथ गठबंधन के बारे में मुंह खोला है। ये दोनों ही पार्टियां पीडीपी को सर्मथन की पेशकश कर चुकी हैं। उधर, मुस्लिम बहुल राज्य में पहली बार सत्ता में आने के प्रयास कर रही भाजपा ने पीडीपी और नेशनल कांफ्रेंस के साथ वार्ता की थी। (एजेंसियां)
Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

Lok Sabha Elections 2024 : दिल्ली की जनसभा में क्यों भावुक हो गए PM मोदी, देश की 140 करोड़ जनता को बताया अपना वारिस

पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना ने कांग्रेस में की वापसी

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

दिग्विजय ने 400 पार के नारे पर उठाए सवाल, भाजपा पर लगाया संविधान बदलने का आरोप