जम्मू-कश्मीर में सीमावर्ती क्षेत्रों से 36000 लोगों का पलायन

सुरेश डुग्गर
शुक्रवार, 30 सितम्बर 2016 (19:37 IST)
श्रीनगर। भारत द्वारा सीमित सैन्य कार्रवाई के बाद पाकिस्तान के जवाबी हमले को देखते हुए जम्मू कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों को खाली करवाए जा रहे हैं। जम्मू संभाग के जम्मू, सांबा तथा कठुआ जिलों के सीमावर्ती इलाकों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है। इन जिलों के लगभग 36,000 सीमावर्ती लोग पलायन कर चुके हैं।
राज्य सरकार के अधिकारियों के अनुसार जम्मू, कठुआ तथा साम्बा जिले के जो लोग सीमा रेखा के पास रहते हैं तथा पाकिस्तान की रेंज के अंदर आते हैं उनका पलायन वीरवार रात को ही शुरू हो गया था। वहीं पाकिस्तान पिछले दो दिनों से लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर सेना की चौकियों तथा सीमावर्ती गांव को निशाना बना रहा है। इस दौरान सेना के विशेष दस्ते ने बुधवार आधी रात के बाद पाक कब्‍जे वाले कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक करके वहां छिपे 40 से 50 आतंकियों को मार गिराया है जिसके बाद अब पाक के पलटवार के मददेनजर सीमावर्ती इलाकों को खाली करवाया जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटा जा सके।
 
इसी बीच जम्मू कठुआ तथा साम्बा जिलों के सीमावर्ती गांव के लोगों का पलायन शुक्रवार सुबह तक जारी रहा। इसी के साथ ही राजौरी, पुंछ व कश्मीर घाटी के सीमा से सटे इलाकों से भी लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया है। इन लोगों ने अस्थाई तौर पर स्कूल की इमारतों कम्यूनिटी हालों तथा धार्मिक स्थलों में शरण ली है। वहीं दूसरी और सीमावर्ती स्कूलों को बंद रखने के निर्देश पहले से ही प्रशासन ने दे दिए हैं।
 
इस दौरान क्रिटिकल केयर एम्बुलेंस, जम्मू कश्मीर सरकार की आपदा राहत एवं बचाव टीमों को सतर्क रखा गया है तथा इन्हें जम्मू के सीमावर्ती क्षेत्रों पर लगाया गया है। जम्मू, साम्बा तथा कठुआ के जिलों के अस्पतालों को हाई अलर्ट  पर रखा गया है तथा डाक्टरों को अस्पतालों में मौजूद रहने को कहा गया है। अस्पतालों में एमरजेंसी में 24 घंटे डॉक्टरों की मौजूदगी को सुनिश्चित किया गया है तथा चौबीस घंटे बिजली के लिए डीजल पॉवर जनरेटर लगवाए गए हैं।

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

संभल की सच्चाई : क्या है तुर्क बनाम पठान का एंगल? जानिए पूरी कहानी

LIVE: अब अजमेर दरगाह शरीफ का होगा सर्वे, अदालत ने स्वीकार की हिन्दू पक्ष की याचिका

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

प्रयागराज में डिजिटल होगा महाकुंभ मेला, Google ने MOU पर किए हस्‍ताक्षर

PAN 2.0 Project : कैसे बनेगा नया पैन कार्ड, कितनी लगेगी फीस, आखिर सरकार क्यों लाना चाहती है नया प्रोजेक्ट, सारे सवालों के जवाब

अगला लेख