Hanuman Chalisa

Weather Update : भारी बारिश से Jammu-Srinagar Highway बाधित, 200 से ज्‍यादा यात्रियों का किया रेस्‍क्‍यू

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 3 मार्च 2024 (15:21 IST)
Jammu-Srinagar highway disrupted due to heavy rains : भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अधिकारियों ने मौसम संबंधी परिस्थितियों में सुधार होने के बाद रविवार सुबह जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बहाल करने के प्रयास तेज कर दिए। पुलिस ने रामबन जिले में 200 से अधिक पर्यटकों सहित बड़ी संख्या में फंसे यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।
ALSO READ: Weather Update: पहाड़ों पर भारी बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी, तेज सतही हवाएं चलेंगी
अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाला एकमात्र राजमार्ग दूसरे दिन भी बंद रहा और पुलिस ने रामबन जिले में 200 से अधिक पर्यटकों सहित बड़ी संख्या में फंसे यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।
 
270 किलोमीटर लंबे राजमार्ग को कर दिया था बंद : उन्होंने बताया कि रामबन में डलवास, मेहद-कैफेटेरिया और हिंगनी सहित बनिहाल और नाशरी के बीच एक दर्जन से अधिक स्थानों पर भारी वर्षा के कारण भूस्खलन और पत्थर गिरने के बाद शनिवार तड़के 270 किलोमीटर लंबे राजमार्ग को बंद कर दिया गया था। अधिकारियों ने बताया कि पंथियाल के पास भी सड़क का एक हिस्सा बह गया। यातायात विभाग ने बताया कि राजमार्ग अब भी अवरुद्ध है और लोगों को सड़क मरम्मत का काम पूरा होने तक राजमार्ग पर यात्रा करने से बचने की सलाह दी जाती है। 
 
भोजन, कंबल एवं रजाई जैसी आवश्यक सुविधाएं प्रदान की गईं : एनएचएआई ने रविवार सुबह मौसम में सुधार होने के बाद मुख्य सड़क को यातायात के लिए जल्द से जल्द खोलने के प्रयास तेज कर दिए हैं। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि भारी भूस्खलन के कारण रामबन के बाउली बाजार इलाके में फंसे कई परिवारों को शनिवार देर रात बचाया गया। प्रवक्ता ने कहा कि केरल के 200 से अधिक पर्यटक कश्मीर से लौटते समय बनिहाल में फंसे गए थे जिन्हें शनिवार रात एक सुरक्षित आश्रय स्थल पहुंचाया गया और भोजन, कंबल एवं रजाई जैसी आवश्यक सुविधाएं प्रदान की गईं।
ALSO READ: तमिलनाडु में भारी बारिश, कई राज्यों में ठंड के चलते स्कूल बंद
उन्होंने बताया कि राजमार्ग के किनारे कैफेटेरिया मोड़ पर एक वाहन भूस्खलन के कारण फंस गया था, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई के कारण सभी लोग सुरक्षित हैं। प्रवक्ता ने बताया कि एक अन्य मामले में भारी बारिश और पत्थर गिरने के कारण नचलाना में फंसे छह पुरुषों, चार महिलाओं और एक बच्चे को बचाया गया तथा सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने अवरुद्ध राजमार्ग पर फंसे यात्रियों को पानी, भोजन, चाय और अन्य आवश्यक राहत सामग्री मुहैया कराई।
 
15 मिनट के भीतर किसी भी क्षेत्र में पहुंच सकता है बचाव दल : प्रवक्ता ने बताया कि भारी बारिश के कारण अप्रत्याशित परिस्थितियों की आशंका को देखते हुए आपदा मोचन दल और त्वरित प्रतिक्रिया दल के सहयोग से पुलिस अत्यधिक सतर्क है और ये समर्पित दल 15 मिनट के भीतर किसी भी क्षेत्र में पहुंच सकते हैं। राजमार्ग 26 फरवरी से यातायात के लिए लिए केवल एक ही तरफ से खुला है। पिछले सप्ताह भारी बारिश और बर्फबारी के कारण कई स्थानों पर मुख्य सड़क क्षतिग्रस्त होने के बाद जम्मू और श्रीनगर से वैकल्पिक रूप से इसका उपयोग किया जा रहा था। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

राहुल गांधी के आरोपों का MEA ने दिया जवाब, विदेशी नेताओं से मुलाकात की लिस्ट की जारी, देखें कौनसे नेताओं के नाम

Ahmedabad Plane Crash : एयर इंडिया विमान हादसे की जांच में हुआ बड़ा खुलासा, ब्रिटेन भेजे गए शवों में मिला खतरनाक केमिकल

Putin India Visit : रूस की दोस्ती से समुद्र में भारत की ताकत दोगुनी, रूस देगा नई न्यूक्लियर सबमरीन

19 मिनट का वायरल वीडियो क्या है? सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों की पूरी सच्चाई, शेयर किया तो बढ़ सकती है मुश्किलें

किसकी सैलरी सबसे ज्यादा, व्लादिमीर पुतिन की या PM मोदी की? इस मामले में ट्रंप का क्या है हाल

सभी देखें

नवीनतम

Putin India Visit : पुतिन के भोज में थरूर को आमंत्रण, राहुल गांधी और खरगे को नहीं बुलाने पर कांग्रेस नाराज, सुनना थी अंतरात्मा की आवाज

यूपी में नवाचार की नई परंपरा, इनक्यूबेशन सेंटर बने विकास के अग्रदूत

योगी सरकार का अवैध नशे पर बड़ा प्रहार, कोडीन के दुरुपयोग पर 128 फर्मों पर एफआईआर

योगी सरकार का अवैध नशे पर बड़ा प्रहार, कोडीन के दुरुपयोग पर 128 फर्मों पर FIR

क्यों हो रही है indigo की उड़ानें रद्द, FDTL रद्द, जांच के लिए 4 सदस्यीय कमेटी का गठन, कब सामान्य होंगे हालात

अगला लेख