Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

1 लाख 20 हजार में बेचे 12 आम, 11 साल की बच्ची ने पूरी की पढ़ाई की जिद

Advertiesment
हमें फॉलो करें 1 लाख 20 हजार में बेचे 12 आम, 11 साल की बच्ची ने पूरी की पढ़ाई की जिद
, मंगलवार, 29 जून 2021 (22:11 IST)
आपका जुनून और हौसला आपके किसी भी लक्ष्य में बाधा नहीं बन सकता है। ऐसी कहानी है जमशेदपुर की रहने वाली तुलसी की। कोरोना लॉकडाउन के कारण 11 साल की तुलसी की पढ़ाई रुक गई थी। तुलसी के परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं थी कि वह बच्ची की ऑनलाइन पढ़ाई के लिए स्मार्ट फोन, लैपटॉप या टैब खरीद सके। तभी तुलसी ने खुद खरीदने की सोची।

उसने बगीचे के आम बेचकर स्मार्टफोन खरीदने का मन में ठाना। जब सड़क किनारे आम बेचते हुए इस बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो बच्ची की तकदीर ही बदल गई।

वायरल वीडियो को मुंबई के एक बिजनेसमैन ने देखा तो उन्हें बच्ची का पढ़ाई के प्रति जुनून काफी पसंद आया और उन्होंने 12 आम 1 लाख 20 हजार रुपये में खरीद लिए।

इतना ही नहीं, उन्होंने तुलसी को 13 हजार रुपए का मोबाइट भी दिलाया, साथ ही पूरे साल की पढ़ाई के लिए उसका इंटरनेट रिचार्ज भी करा दिया। अब तुलसी ने भी ठानी है कि वह पढ़ाई कर और जीवन में ऊंचाइयों को छूकर अपने परिवार के सपने को साकार करेगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आ रही है इंसान को सुपरहीरो बनाने वाली वैक्सीन!