पटना में JDU नेता की गोली मारकर हत्या, दोस्त की हालत गंभीर

हत्याकांड के बाद ग्रामीणों ने पटना-गया एनएच-83 को जाम किया

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 25 अप्रैल 2024 (09:10 IST)
JDU leader shot dead in Patna: बिहार की राजधानी पटना के पुनपुन थाना क्षेत्र में जदयू (JDU) के युवा नेता सौरभ कुमार की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या (murder) कर दी है। इस हत्याकांड में सौरभ का साथी मुनमुन कुमार गंभीर रूप से घायल है तथा उन्हें पटना के कंकड़बाग स्थित निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है।

ALSO READ: हुबली हत्याकांड : आरोपी के पिता ने मांगी माफी, बेटे को कड़ी सजा की मांग
 
JDU नेता सौरभ कुमार की गोली मारकर हत्या किए जाने पर मसौढ़ी के एसडीपीओ कन्हैया सिंह ने बताया कि सौरभ कुमार अपने दोस्तों के साथ एक रिसेप्शन में शामिल होने आए थे। लौटते वक्त अज्ञात लोगों ने उन्हें गोली मार दी जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया और मुनमुन कुमार नाम के एक अन्य व्यक्ति को भी चोटें आईं। उन्हें कंकड़बाग उमा अस्पताल ले जाया गया हालांकि तब तक सौरभ कुमार की मृत्यु हो गई थी। हम मामले की जांच कर रहे हैं।
 
रात 12.30 बजे गोली मारी : पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना पुनपुन थाना क्षेत्र के बढ़ईया पुल, पैमार गांव की बताई जाती है। बताया जाता है कि यहां 2 की संख्या में बाइक सवार अपराधियों ने पहले सौरभ को गोली मार दी और फरार हो गए। यह घटना देर रात तकरीबन 12.30 बजे की बताई जाती है।

ALSO READ: सरबजीत सिंह के हत्यारे की गोली मारकर हत्या, रणदीप हुड्डा ने किया अज्ञात हमलावर का शुक्रिया अदा
 
सौरभ प्रॉपर्टी डीलिंग का काम किया करते थे : बताते हैं कि 33 साल के सौरभ कुमार सौरभ प्रॉपर्टी डीलिंग का भी काम किया करते थे। वह अपने दोस्त मुनमुन के साथ रात 12 बजे कार से एक शादी के रिसेप्शन से लौट रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार 4 बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। सौरभ कुमार के सिर में गोली लगी जिससे उनकी मौत हो गई, वहीं उनके दोस्त मुनमुन कुमार को 2 गोलियां लगी हैं जिनकी हालत गंभीर है।
 
पटना-गया एनएच-83 को जाम किया : इस हत्याकांड के बाद से ग्रामीण आक्रोशित हैं और शव को एम्बुलेंस में रोड पर रखकर पटना-गया एनएच-83 को जाम कर दिया गया है। ग्रामीण अपराधियों को पकड़ने की मांग कर रहे हैं। घटना की जानकारी के बाद पुनपुन थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई है और लोगों को समझाने और मार्ग खोलने में जुटी हुई है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

5वें चरण में 57.40 फीसदी मतदान, बारामूला में टूटा वोटिंग का रिकॉर्ड, जानें कहां कितने प्रतिशत पड़े वोट

वाइस प्रेसिडेंट मुखबेर ईरान के अंतरिम राष्ट्रपति बने, भारत में 1 दिन का शोक

भीषण गर्मी में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सुस्त रही मतदान की रफ्तार, आदित्य ठाकरे ने निर्वाचन आयोग पर उठाए सवाल

AAP की मुश्किलें बढ़ीं, ED की चार्जशीट में खुलासा अमेरिका, ईरान, यूएई जैसे देशों से मिली करोड़ों की फंडिंग

दिग्विजय सिंह का दावा, I.N.D.I.A. गठबंधन को वैसा ही समर्थन मिल रहा, जैसा 1977 में...

लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन जीता तो कौन होगा PM, अरविंद केजरीवाल ने दिया जवाब

Jammu-Kashmir : जम्मू में प्रचंड गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 5 से 15 घंटों की बिजली कटौती निकाल रही है जान

अनचाही कॉल्स रोकने के लिए सरकार ने बनाया बड़ा प्लान

Realme GT 6T 5G मचा देगा तूफान, 5500mAh की बैटरी के साथ धांसू फीचर्स

TMC समर्थक शिक्षाविदों की राष्ट्रपति मुर्मू से अपील, कालेधन पर PM मोदी के बयान पर लें संज्ञान

अगला लेख