बेंगलुरु में बारिश में बहे 2 करोड़ के गहने, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Webdunia
शुक्रवार, 26 मई 2023 (09:36 IST)
बेंगलुरु में 2 दिन से लगातार बारिश जारी है। इस बारिश (rain) के कारण एक ज्वेलरी की दुकान में बारिश का पानी भर जाने से करीब 2 करोड़ का नुकसान हुआ है। दुकान मालिक का आरोप है कि बारिश के तेज बहाव में करीब 2 करोड़ रुपए के सोने के आभूषण (jewelery) बह गए हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले 5 दिनों तक और वर्षा जारी रहने का अनुमान जताया है।
 
कर्नाटक में 2 दिन से हो रही बेमौसम बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बेंगलुरु के मल्लेश्वर में नौवें चौराहे पर स्थित निहान ज्वेलर्स की दुकान में बारिश का पानी भर गया। दुकान मालिक के अनुसार बारिश के पानी के तेज बहाव में करीब 2 करोड़ के सोने के आभूषण बह गए हैं। दुकान के कर्मचारियों ने बताया कि पानी के साथ भारी मात्रा में कचरा भी आया था इसलिए कर्मचारी दुकान का शटर तक बंद नहीं कर पाए।
 
दुकान मालिक का आरोप है कि  दुकान के पास चल रहा काम इस तबाही का मुख्य कारण है। उसने बताया कि हमने निगम के अधिकारियों से फोन पर मदद मांगी लेकिन अधिकारी मदद के लिए नहीं आए। उन्होंने कहा कि हमने अपने 80 फीसदी गहने खो दिए हैं। लगभग 2 करोड़ रुपए के गहने पानी में बह गए हैं।
 
इलेक्ट्रॉनिक सिटी में तेज बारिश दौर जारी रहा। शाम 6.30 बजे शुरू हुई ओलावृष्टि आधे घंटे से अधिक समय तक जारी रही। इससे सभी सड़कों पर पानी भर गया। पानी के तेज बहाव के कारण सड़कों पर यातायात बाधित हो गया और वाहन चालक फंस गए। निचले इलाकों के घरों में बारिश और सीवरेज का पानी भर गया।
 
इस ओलावृष्टि से शहर में 400 से ज्यादा पेड़ जड़ से उखड़ गए हैं। करीब 1600 से अधिक पेड़ों की डालियां टूटकर सड़क पर गिर गई हैं, इससे वाहनों का आवागमन भी बाधित हो गए हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बंगाल की खाड़ी में बने सतही चक्रवात के कारण पहले ही पूर्वानुमान जारी कर दिया है कि कर्नाटक में अगले 5 दिनों तक गरज के साथ भारी बारिश और ओलावृष्टि जारी रहेगी।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

कौन थे रजाकार, कैसे सरदार पटेल ने भैरनपल्ली नरसंहार के बाद Operation polo से किया हैदराबाद को भारत में शामिल?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

बहू को हुआ सास से प्‍यार, पति के साथ नहीं सोने देती है, सास हुई परेशान

UP के डिप्टी सीएम मौर्य बोले, एक और पाकिस्तान बनाने का जहर बो रही है कांग्रेस

धनंजय सिंह को मिली इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

कौन है जेल से 20 दिन की पैरोल पर बाहर आया फलाहारी बाबा, क्‍या था मामला?

कांग्रेस का दावा, 2जी स्पेक्ट्रम मामले में दिखा भाजपा का पाखंड

अगला लेख