झांसी में सर्राफ के यहां पड़ी डकैती का खुलासा : डेढ़ करोड़ के आभूषण बरामद

Webdunia
रविवार, 14 जनवरी 2018 (21:53 IST)
झांसी। उत्तरप्रदेश की झांसी पुलिस ने सर्राफा व्यापारी के घर पड़ी डकैती का खुलासा करते हुए सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से लूटे गए पांच किलो 400 ग्राम के सोने और 230 ग्राम के चांदी के आभूषण बरामद कर लिए गए हैं।

बरामद माल की कीमत एक करोड़ 50 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस डकैती में शामिल चार आरोपियों को कल शाम गिरफ्तार किया गया। इस मामले में आरोपियों की सघन खोज में लगी पुलिस और स्वाट टीम को सूचना मिली कि सर्राफा व्यापारी पवन अग्रवाल के घर लूट को अंजाम देने वाले आरोपी अंजनी माता मंदिर के पास कब्रिस्तान के अंदर माल का बंटवारा कर रहे हैं।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और कब्रिस्तान में माल का बंटवारा करते हुए संदीप कुशवाहा, आशीष साहू, शिवम साहू और अनुज राय को गिरफ्तार किया। इनके पास से 5 किलो 400 ग्राम सोने और 230 ग्राम चांदी के आभूषण भी बरामद किए गए। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कोतवाली लाया गया जहां कड़ाई से की गई पूछताछ में संदीप ने बताया कि 19 दिसंबर को लूट को अंजाम देने के बाद पवन अग्रवाल के यहां पहले नौकर रह चुका कृष्णा और वे साथ-साथ भागे थे। पकड़े जाने के डर से वे इंदौर और दिल्ली आदि जगहों पर छुपते रहे। माल को हड़पने और मामले के खुलने पर अपना नाम सामने नहीं आने के मकसद से संदीप ने अपने साथी विक्की लखेरा के साथ मिलकर कृष्णा की मेरठ के पास हत्या कर दी थी।

 
गौरतलब है कि सर्राफा व्यापारी पवन अग्रवाल के चौधरयाना मुहल्ले स्थित घर में 19 दिसंबर की शाम उनके पूर्व नौकर कृष्णा ने अपने साथियों के साथ मिलकर हथियारों के बल पर परिजनों को आतंकित करते हुए इस घटना को अंजाम दिया था।

इसके पहले पुलिस ने 4 और 7 जनवरी को विक्की राय और रामकृपाल और शिवम सूजे को गिरफ्तार किया था। उनके पास से एक तमंचा, दो कारतूस लूट के 71 हजार रुपए और साढे चार लाख रुपए  कीमत के आभूषण बरामद किए थे। इस मामले की छानबीन में लगी पुलिस को जांच के दौरान लूट में संदीप कुशवाहा और आशीष साहू के भी शामिल होने की जानकारी मिली थी। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : शिंदे ने शंकाओं को किया दूर, देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

PAN 2.0 Project : कैसे बनेगा नया पैन कार्ड, कितनी लगेगी फीस, आखिर सरकार क्यों लाना चाहती है नया प्रोजेक्ट, सारे सवालों के जवाब

CM of Maharashtra : कैसे मान गए शिंदे, इतनी आसानी से क्यों दे दी CM की कुर्सी, क्या है पर्दे के पीछे की कहानी

सभी देखें

नवीनतम

अजमेर दरगाह के खिलाफ याचिका, शिव मंदिर होने का दावा, खादिम बोले- सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश

LIVE: झारखंड में फिर हेमंत सोरेन सरकार, चौथी बार ली CM पद की शपथ

केजरीवाल ने उठाए दिल्ली की कानून व्यवस्था पर सवाल, अमित शाह पर साधा निशाना

बांग्लादेश की वर्तमान स्थिति और ISKCON पर हमले को लेकर क्या बोलीं ममता बनर्जी

Rajasthan: जालोर में सरकारी स्कूल की दीवार गिरने से 3 श्रमिकों की मौत, 1 घायल

अगला लेख