स्कूली छात्रा के गर्भवती होने में झारखंड सरकार को नोटिस

Webdunia
सोमवार, 30 जनवरी 2017 (20:36 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने गढ़वा जिले में छठी कक्षा की एक छात्रा के गर्भवती होने और फिर स्कूल अधिकारियों द्वारा उसे कथित रूप से गर्भपात के लिए मजबूर करने की खबरों को लेकर झारखंड सरकार को नोटिस जारी किया है। आयोग ने खबर पर स्वत: संज्ञान लेते हुए राज्य के मुख्य सचिव को नोटिस जारी का चार हफ्ते के भीतर मामले की विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा।
एनएचआरसी ने एक बयान में कहा कि  उनसे पीड़िता को राहत, चिकित्सा सेवा एवं उचित काउंसलिंग के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी देने को भी कहा गया है। आयोग ने कहा कि 29 जनवरी को आयी खबर के अनुसार घटना 24 जनवरी को हुई और लड़की के परिवार को दो दिन बाद इसकी जानकारी दी गयी। घटना को लेकर स्कूल के अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। खबरों के अनुसार पुलिस अधिकारियों ने कहा कि पीड़िता के परिवार के शिकायत दर्ज कराने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
 
एनएचआरसी ने कहा कि हालांकि जिला शिक्षा अधीक्षक ने बताया कि जांच की जा रही है और सच्चाई सामने आ जाएगी। पीड़िता सदमे में है और बोलने की स्थिति में नहीं है। पीड़िता गढ़वा में राज्य सरकार द्वारा संचालित रिहाइशी बालिका स्कूल ‘कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय’में पढ़ती है। बयान में कहा गया, कि वह गर्भवती हो गई और संस्थान को बदनामी से बचाने के लिए स्कूल प्रशासन ने उसे गर्भपात की गोलियां लेने को मजबूर किया। 
 
इसमें कहा गया कि डॉक्टर से सलाह लिए बिना दवा दी गई, लड़की की स्थिति इतनी बिगड़ गई कि उसे गढ़वा सदर अस्पताल ले जाया गया जहां पाया गया कि वह दो माह की गर्भवती है। डॉक्टरों ने उसकी जान बचाने के लिए सही तरह से गर्भपात किया। आयोग ने कहा कि खबर की सामग्री न केवल ‘हैरान करने वाली बल्कि दुखद’ है और ‘स्कूल अधिकारियों की लापरवाह एवं तर्कहीन कृत्य के कारण पीड़िता के जीने के, गरिमा के एवं चिकित्सा सेवा पाने के अधिकारों का उल्लंघन हुआ। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

Nuclear Leak : पाकिस्तान में न्यूक्लियर बम का रेडिएशन लीक, जानिए क्या है सचाई

भारत का PAK पर सख्त एक्शन, उच्चायोग के एक और अधिकारी को देश छोड़ने का आदेश, 24 घंटे की मोहलत

बाजार से तुर्की के सेब गायब, पाकिस्‍तान से दोस्‍ती पड़ी महंगी, भारी गुस्‍से में भारतीय, सोशल मीडिया में बायकॉट तुर्की ट्रेंड

PoK को खाली करे पाकिस्तान, गोली का जवाब गोली से, भारत का तगड़ा संदेश

भारत से पुराने रिश्‍ते और कई अहसानों के बावजूद आखिर क्‍यों अजरबैजान बना बैठा है पाकिस्‍तान का भाईजान?

सभी देखें

नवीनतम

Weather Update: बंगाल की खाड़ी में पहुंचा मानसून, कब आएगा केरल, कैसी रहेगी चाल?

LIVE: तिरंगा यात्रा में CM योगी बोले, आतंकवाद पाकिस्तान को निगल लेगा

पीएम मोदी की तुलना शहबाज शरीफ से कर रहे हैं ट्रंप, किसने किया यह दावा

Operation Sindoor: बेनकाब हुआ पाकिस्तान, सैटेलाइट तस्वीरों में दिखी 4 एयरबेसों की तबाही

Pakistan के बलूचिस्तान में पहली बार असिस्टेंट कमिश्नर बनी हिन्दू युवती

अगला लेख