पत्रकार की मौत : चिकित्सकों ने पोस्टमॉर्टम पर राय सुरक्षित रखी

Webdunia
सोमवार, 6 जुलाई 2015 (18:53 IST)
झाबुआ। मध्यप्रदेश सरकार की ओर से दिवंगत पत्रकार अक्षय सिंह के विसरा नमूने की जांच दिल्ली स्थित एम्स से कराने पर सहमति जताने के बाद गुजरात के दाहोद जनरल हॉस्पिटल में पत्रकार के शव का पोस्टमॉर्टम करने वाले चिकित्सकों के समूह ने मौत की वजह को लेकर अपनी राय सुरक्षित रख ली।
 
झाबुआ के पुलिस अधीक्षक आबिद खान ने यहां बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत की कारण पर राय सुरक्षित रख ली गई है। खान ने कहा कि अस्पताल में विसरा सुरक्षित रखा गया है और प्रशासन ने इसे एम्स भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस ने इस संदर्भ में मेघनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
 
पुलिस के एक दल को घटना वाले दिन अक्षय के साथ रहे लोगों के बयान लेने के लिए दिल्ली रवाना किया गया है। यह दिल्ली के उस कैमरामैन से भी पूछताछ करेगा, जो उस वक्त अक्षय के साथ थे जब उनकी अचानक से मौत हो गई थी।
 
दिल्ली के एक प्रमुख समाचार चैनल के लिए काम करने वाले पत्रकार अक्षय उस लड़की के मां-बाप का साक्षात्कार लेने गए थे जिसका नाम व्यापमं घोटाले में आने के बाद रेल पटरी के निकट उसका शव मिला था।
 
रविवार को पुलिस महानिदेशक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार ने विसरा नमूने की जांच एम्स-दिल्ली तथा केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला से कराने का फैसला किया है। विसरा की जांच के लिए एम्स भेजने की मांग दिवंगत पत्रकार की बहन ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से की थी।
 
इंडिया टुडे समूह ने भी मध्यप्रदेश सरकार से विसरा नमूने को जांच के लिए राज्य के बाहर की प्रयोगशाला में भेजने की मांग की थी। अक्षय इसी समूह के साथ जुड़े थे। (भाषा)
Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?