Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आग के बाद जागी बीएमसी, तोड़े कमला मिल्स के अवैध निर्माण

Advertiesment
हमें फॉलो करें Kamla Mills compound Mumbai
, शनिवार, 30 दिसंबर 2017 (23:03 IST)
कमला मिल्स कंपाउंड में लगी भीषण आग में 14 लोगों की मौत हो गई। मुंबई पुलिस ने सभी आरोपियों के लिए लुकआउट नोटिस जारी किया है। सभी आरोपियों पर गैरइरादतन हत्या के साथ-साथ आईपीसी की और भी कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। इधर बीएमसी भी हरकत में आ गई है।
webdunia
कमला मिल्‍स हादसे के बाद बीएमसी हरकत में आ गई है। बीएमसी ने 25 टीम बनाकर अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। मुंबई के लोअर परेल में रघुवंशी मिल कंपाउंड में हुए अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की है। यहां अवैध निर्माण को गिराया गया, वहीं एक टीम ने कमला मिल्‍स कंपाउंड में हुए अवैध निर्माण पर हथौड़ा चलाया।  
webdunia
मुंबई से नितिन भंडारी ने बताया कि ग्रैंड मामास और प्रवास रेस्टोरेंट को बीएमसी द्वारा तोड़ा गया। अगले दो दिनों में 150 रेस्टोरेंट को तोड़ा जाएगा। इसके अलावा हुक्का बार पर भी कार्रवाई की जाएगी। कंपाउंड के छज्जों को भी तोड़ा जाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रेलवे में नौकरियां, खाली पड़े हैं दो लाख से अधिक पद