कानपुर में प्रेमी ने ही कर डाली प्रेमिका की निर्मम हत्या

Webdunia
शुक्रवार, 9 फ़रवरी 2018 (23:48 IST)
कानपुर। उत्तर प्रदेश में कानपुर के बिठूर क्षेत्र में  हुई एक युवती की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसके प्रेमी को आज गिरफ्तार किया है। जब युवती ने शादी करने का दबाव बनाना शुरू किया तो कथित प्रेमी ने उसे रास्ते से हटाने की साजिश रच हत्या कर दी।


पुलिस अधीक्षक पश्चिम ने डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि हत्या के खुलासे में लव सेक्स और धोखा की कहानी सामने आई है। जिस शख्स ने युवती को मौत के घाट उतारा था, वह उसका प्रेमी ही निकला। जब युवती ने शादी करने का दबाव बनाना शुरू किया तो कथित प्रेमी ने उसे रास्ते से हटाने की साजिश रच हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि एक फरवरी की रात बिठूर थाना क्षेत्र के मंधना टिकरा रोड पर एक युवती का शव बरामद हुआ था।

पुलिस ने कई दिनों बाद शव की शिनाख्त कराई तो महिला की शिनाख्त मूल रूप से उन्नाव के हसनगंज थाना क्षेत्र के शेखपुर में रहने वाली आरती सिंह के रूप में हुई, जो कानपुर के नवाबगंज क्षेत्र में रह रही थी। ग्रोवर ने बताया कि आरती की शादी पहले दीपक शर्मा नाम के युवक से हुई थी। दीपक ने शादी के समय आरती से इस बात को छुपाया था कि वह पहले से शादीशुदा है।

इसकी जानकारी होने पर दीपक और आरती के बीच तलाक हो गया था। इसके बाद वह कानपुर के नवाबगंज क्षेत्र में रहकर सेल्स गर्ल का काम करने लगी। इस दौरान उसके संबंध रमाकांत से हो गए। रमाकांत पहले से शादीशुदा था लेकिन उसकी कोई संतान नहीं हो रही थी। उसने आरती से शादी करने की बात कहकर उसके साथ संबंध बनाए।

करीब तीन साल बाद जब आरती ने उस पर शादी करने का दबाव बनाना शुरू किया तो अपने दो साथियों के साथ मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। शव को रोड पर फेंककर फरार हो गए। पुलिस ने मृतका की शिनाख्त के बाद तफ्तीश शुरू की तो हत्यारे के रूप में आरती का कथित प्रेमी रमाकांत सामने आया। पूछताछ करने पर उसने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

महाराष्‍ट्र की राजनीति में नई दुकान... प्रोप्रायटर्स हैं ठाकरे ब्रदर्स, हमारे यहां मराठी पर राजनीति की जाती है

उत्तराधिकारी की घोषणा टली, 90 साल के दलाई लामा बोले, मैं 30-40 साल और जीवित रहूंगा

20 साल बाद उद्धव-राज साथ, किसे नफा, किसे नुकसान, क्या महाराष्ट्र की राजनीति में लौट पाएगी 'ठाकरे' की धाक

तेजी से बढ़ता स्‍मार्ट और सबसे स्‍वच्‍छ इंदौर आखिर सड़क पर हुए भ्रष्‍टाचार के गड्ढों में क्‍यों गिर रहा है?

अमेरिका के खिलाफ भारत ने लिया बड़ा एक्शन, WTO में जवाबी टैरिफ का रखा प्रस्ताव

ईरान और इजराइल युद्ध के बाद पहली बार दिखे खामेनेई

फडणवीस के मंत्री गिरीश महाजन का दावा, क्या फिर टूट जाएगी शिवसेना यूबीटी?

पूर्व CJI चंद्रचूड़ ने 8 माह बाद भी खाली नहीं किया बंगला, सुप्रीम कोर्ट की केंद्र को चिट्ठी

दलाई लामा के जन्मदिन पर पीएम मोदी ने दी बधाई, बताया प्रेम, करुणा और धैर्य का प्रतीक

LIVE: 50000 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन

अगला लेख