कानपुर में प्रेमी ने ही कर डाली प्रेमिका की निर्मम हत्या

Webdunia
शुक्रवार, 9 फ़रवरी 2018 (23:48 IST)
कानपुर। उत्तर प्रदेश में कानपुर के बिठूर क्षेत्र में  हुई एक युवती की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसके प्रेमी को आज गिरफ्तार किया है। जब युवती ने शादी करने का दबाव बनाना शुरू किया तो कथित प्रेमी ने उसे रास्ते से हटाने की साजिश रच हत्या कर दी।


पुलिस अधीक्षक पश्चिम ने डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि हत्या के खुलासे में लव सेक्स और धोखा की कहानी सामने आई है। जिस शख्स ने युवती को मौत के घाट उतारा था, वह उसका प्रेमी ही निकला। जब युवती ने शादी करने का दबाव बनाना शुरू किया तो कथित प्रेमी ने उसे रास्ते से हटाने की साजिश रच हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि एक फरवरी की रात बिठूर थाना क्षेत्र के मंधना टिकरा रोड पर एक युवती का शव बरामद हुआ था।

पुलिस ने कई दिनों बाद शव की शिनाख्त कराई तो महिला की शिनाख्त मूल रूप से उन्नाव के हसनगंज थाना क्षेत्र के शेखपुर में रहने वाली आरती सिंह के रूप में हुई, जो कानपुर के नवाबगंज क्षेत्र में रह रही थी। ग्रोवर ने बताया कि आरती की शादी पहले दीपक शर्मा नाम के युवक से हुई थी। दीपक ने शादी के समय आरती से इस बात को छुपाया था कि वह पहले से शादीशुदा है।

इसकी जानकारी होने पर दीपक और आरती के बीच तलाक हो गया था। इसके बाद वह कानपुर के नवाबगंज क्षेत्र में रहकर सेल्स गर्ल का काम करने लगी। इस दौरान उसके संबंध रमाकांत से हो गए। रमाकांत पहले से शादीशुदा था लेकिन उसकी कोई संतान नहीं हो रही थी। उसने आरती से शादी करने की बात कहकर उसके साथ संबंध बनाए।

करीब तीन साल बाद जब आरती ने उस पर शादी करने का दबाव बनाना शुरू किया तो अपने दो साथियों के साथ मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। शव को रोड पर फेंककर फरार हो गए। पुलिस ने मृतका की शिनाख्त के बाद तफ्तीश शुरू की तो हत्यारे के रूप में आरती का कथित प्रेमी रमाकांत सामने आया। पूछताछ करने पर उसने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

सर्वे में बड़ा खुलासा, 82 फीसदी दिव्यांगों का बीमा नहीं, 42% आयुष्मान योजना से अनभिज्ञ

नीतीश कुमार ने किया वादा, भाजपा से फिर कभी नहीं तोड़ेंगे नाता

म्यांमार में मुश्किलें कम नहीं, भूकंप की त्रासदी से उबरने का संघर्ष, विद्रोहियों से भी जंग

संघ मुख्यालय पहुंचने वाले दूसरे पीएम बने मोदी, क्यों खास है यह दौरा?

म्यांमार की मदद के लिए भारत ने चलाया 'ऑपरेशन ब्रह्मा', जानिए क्या-क्या भेजा

क्या पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार?

Maharashtra : अवैध संबंध के चलते व्यक्ति की हत्या, फंदे से लटकी मिली आरोपी महिला

हाईकोर्ट ने दी गर्भपात की अनुमति, महिला ने की थी यह अपील, जानिए क्‍या है मामला...

सावधान! अप्रैल-जून में पड़ेगी सामान्य से ज्यादा गर्मी, लू से होगा सामना

शादी का झांसा देकर नाबालिग से 3 माह तक दुष्कर्म, अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी

अगला लेख