रणबीर एनकाउंटर दुर्भाग्यपूर्ण, पुलिस करे कानून का सम्मान : रतूड़ी

Webdunia
शुक्रवार, 9 फ़रवरी 2018 (23:33 IST)
नैनीताल। उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी ने रणबीर एनकाउंटर के मामले में कहा कि पुलिस कानून से बंधी है और उसे कानून का पालन करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार यदि चाहे तो पुलिस पहाड़ में कानून व्यवस्था संभालने को तैयार है।


नैनीताल दौरे पर आए रतूड़ी ने नैनीताल में कानून व्यवस्था की समीक्षा की और बात की। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि रणबीर एनकाउंटर दुर्भाग्यपूर्ण है और पुलिस को विधि का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस भी विधि से बंधी है और उसे विधि का पालन करना चाहिए।

उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में आगे ऐसा न हो वह सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि वे न्यायालय के फैसले का सम्मान करेंगे। उल्लेखनीय है कि रणबीर एनकाउंटर 3 जुलाई 2009 में देहरादून में हुआ था। इसमें निचली कोर्ट ने 11 पुलिसकर्मियों को दोषी ठहरया था लेकिन दिल्ली हाईकोर्ट ने कुछ दिन पहले 11 पुलिसकर्मियों को दोषमुक्त कर दिया था, जबकि सात पुलिसकर्मियों की सजा बरकरार रखी थी।

उन्होंने एक प्रश्न के जवाब में कहा कि प्रदेश के पहाड़ों से राजस्व व्यवस्था को हटाना नीतिगत मामला है और यह सरकार के तहत आता है, लेकिन यदि सरकार चाहे तो पुलिस कानून व्यवस्था संभालने को तैयार है। उसके साथ ही उन्होंने चंपावत में हुई सड़क दुर्घटना के बारे में कहा कि ऐसी घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण हैं।

उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं पर रोक लगनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति अच्छी है। अपराधों पर नियंत्रण हुआ है। मामलों की जांच में तेजी आई है। युवाओं में नशे की प्रवृत्ति गंभीर विषय है। इसलिए पुलिस नशे की प्रवृत्ति को रोकने के लिए काम कर रही है।

पुलिस समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में साइबर अपराध बढ़ते जा रहे हैं और साइबर अपराधों पर नियंत्रण करना एक चुनौती है। इसलिए आने वाले समय में प्रत्‍येक जिले में एक साइबर थाना खोला जाएगा। इसमें साइबर विशेषज्ञों की तैनाती की जाएगी।

कुमाऊं के पुलिस अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस गंभीर अपराधों पर अविलंब रोक लगाए और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे। उन्होंने अधिकारियों को ऑपरेशन स्माइल व महिला अपराधों पर भी नियंत्रण करने को कहा। उन्होंने कहा कि अपराधों की जांच में तेजी लाई जाए और लंबित वादों का निस्तारण जल्दी किया जाए। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

Pakistan : इमरान के समर्थकों ने इस्लामाबाद की ओर निकाला मार्च, पीटीआई के शीर्ष नेताओं ने जेल में की मुलाकात

Maharashtra का मुख्यमंत्री चुनने में महायुति को आखिर क्यों हो रही है इतनी देरी

अगला लेख