Haridwar Kanwar Yatra 2023 : श्रावण मास में 5 करोड़ शिवभक्त उठाएंगे कांवड़, 15 जुलाई को करेंगे शिवाभिषेक

हिमा अग्रवाल
मंगलवार, 4 जुलाई 2023 (18:15 IST)
Haridwar Kanwar Yatra 2023 : श्रावण मास में आस्था का सबसे बड़ा कांवड़ मेला आज से शुरू हो गया है। इसके चलते बड़ी संख्या में शिवभक्त कंधे पर कांवड़ रखकर देवभूमि उत्तराखंड की तरफ कूच कर गए हैं। माना जा रहा है कि इस बार करीब 5 करोड़ शिवभक्त जुटेंगे।
 
हरिद्वार, ऋषिकेश और गंगोत्री से गंगा का पवित्र जल लेकर कांवड़िए पैदल यात्रा करते हुए आगामी 15 जुलाई को अपने-अपने शिवालयों में जलाभिषेक करेंगे।
 
हरिद्वार में हर की पैड़ी से गंगाजल लेने के लिए दिल्ली, राजस्थान, मध्यप्रदेश, हरियाणा और उत्तरप्रदेश से शिवभक्त पहुंचे शुरू हो गए हैं। 
 
हरिद्वार में और सावन के शुरू होते ही शिवभक्तों का मेला लगना प्रारंभ हो गया है। इसके चलते उत्तराखंड प्रशासन की तरफ से कांवड़ मेले/यात्रा का विधिवत शुभारंभ किया गया है। 
 
हरिद्वार के जिला प्रशासन और हर की पैड़ी प्रबंधन ने कांवड़ मेले को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए हर की पैड़ी स्थित ब्रह्मकुंड में गंगा मां की पूजा-अर्चना की है। 
कांवड़ मेले का शुभारंभ करने के लिए हरिद्वार के जिलाधिकारी धीरज सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने की। 
 
हरिद्वार में आज से शुरू हुआ यह मेला 14 दिन तक चलेगा और शिव चौदस के दिन भोले भंडारी शिव का जलाभिषेक होगा। 
 
गत वर्षों में कांवडियों की संख्या बढ़ रही है, इस बार हरिद्वार प्रशासन को उम्मीद है कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार शिवभक्त भोलों की संख्या दोगुनी हो सकती है।
 
अनुमान लगाया जा रहा है कि विभिन्न प्रदेशों से 5 करोड़ के लगभग शिवभक्त कांवड़ उठाएंगे और पैदल जल लेकर गांव, शहरों के शिवालयों में शिवलिंग पर जल अर्पण करेंगे।
 
भारी सुरक्षा : इतनी बड़ी संख्या में कांवड़ियों के सुरक्षा का जिम्मा हरिद्वार पुलिस-प्रशासन के कंधों पर है, जिसके चलते हरिद्वार में चप्पे-चप्पे पर पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किया गया है। 
 
5000 कर्मचारी : कांवड़ मेला क्षेत्र को सुरक्षा की दृष्टि से 12 सुपर जोन, 33 जोन और 120 सेक्टर में बांटा गया है। मेला परिक्षेत्र के प्रत्येक सेक्टर में एक-एक मजिस्ट्रेट तैनात किया गया है। 
 
PAC, RAF, पैरामिलेट्री फोर्स समेत 5000 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी सुरक्षा में लगायें गये हैं। कांवड़ मेले में भोलों और अधिकारियों के वाहन पार्किंग 13 स्थानों पर की है, जिसमें 50 हजार के करीब गाड़ियों को पार्क किया जा सकेगा। 
 
हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांवड़ यात्रा को शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि वे स्वयं शिवभक्तों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा करेंगे और साथ ही इस मेले को नशा मुक्त बनाने का प्रयास है। Edited By : Sudhir Sharma 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

सभी देखें

नवीनतम

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे की आखिर क्या थी असली वजह?

उपराष्ट्रपति पद से जगदीप धनखड़ के इस्तीफे से उठे कई सवाल, दबाव या स्वेच्छा?

क्या है इनकम टैक्स रिटर्न भरने की Last Date, क्या आगे बढ़ेगी तारीख

LIVE: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का इस्तीफा मंजूर

बुजुर्ग से 7.88 करोड़ रुपए की साइबर ठगी, इस तरह लालच में फंसी मुंबई की महिला

अगला लेख