Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कारगिल युद्ध के विजयी दिवस की 20वीं वर्षगांठ पर मुंबई में हुआ विशेष आयोजन

Advertiesment
हमें फॉलो करें Kargil war
, शनिवार, 27 जुलाई 2019 (01:18 IST)
मुंबई। कारगिल युद्ध में शानदार जीत की 20वीं वर्षगांठ को चिह्नित करने के उद्देश्य से शुक्रवार को मुंबई में गतिविधियों की एक श्रृंखला आयोजित की गई, जिसका उद्देश्य भारतीय सशस्त्र बलों के वीर योद्धाओं द्वारा किए गए बलिदानों का सम्मान करना था।
 
हर साल 26 जुलाई को ‘कारगिल विजय दिवस’ के रूप में मनाया जाता है और इस साल कारगिल युद्ध के 20 साल पूरे हुए हैं। ‘ऑपरेशन विजय’ के तहत भारत ने इस युद्ध में पाकिस्तान पर जीत दर्ज की थी। 
 
अमर शहीदों को श्रद्धांजलि के रूप में एक त्रि-सेवा गार्ड ऑफ ऑनर प्रस्तुत किया गया। कोलाबा में शहीद स्मारक में आयोजित सम्मान समारोह में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस, वीएडीएम अजीत कुमार, लेफ्टिनेंट जनरल एसके प्रसाद, राजीव होरा ने राज्य की ओर से माल्यार्पण किया। 
webdunia
नौसेना डॉकयार्ड (मुंबई) में चेन्नई और मुंबई स्कूली बच्चों की यात्रा के लिए खोले गए। इस आयोजन में 128 स्कूलों के लगभग 8000 छात्रों के साथ भारतीय नौसेना के अग्रिम युद्धपोतों के सबसे शक्तिशाली युद्धक प्लेटफार्मों को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी। जहाजों के चालक दल ने उत्साही स्कूली बच्चों के साथ बातचीत की और उन्हें कारगिल युद्ध के महत्व के बारे में जानकारी दी। 
 
बाद में दिन में सशस्त्र बलों और बॉलीवुड की टीमों के बीच कूपरेज मैदान में एक प्रदर्शन फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। दर्शकों में सेना, नौसेना, एनसीसी, वेटरंस नागरिकों और परिवारों के लगभग 4000 कर्मचारी शामिल थे।
webdunia

इस कार्यक्रम के दौरान सेना और नौसेना बैंड द्वारा हथियारों के प्रदर्शन के साथ-साथ दर्शकों के लिए स्टॉलों का प्रदर्शन भी किया गया।
 
फिल्मी सितारों ने सैनिकों को दी श्रद्धांजलि : अभिनेता अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, विकी कौशल और सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर समेत जानी मानी फिल्मी हस्तियों ने 1999 के करगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।
 
अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर कहा कि देश की रक्षा में अपना जीवन न्यौछावर करने वाले सैनिकों को भारत सलाम करता है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘देश एवं देशवासियों की रक्षा के लिये जंग में आपके बलिदान को हम आपको सलाम करते हैं...।’ 
 
लता मंगेशकर ने लिखा, ‘आज कारगिल विजय दिवस है। मैं हमारे वीर जवानों को कोटि-कोटि नमन करती हूं और वीरगति को प्राप्त हुए उन सभी भारत माता के समूतों को आदरांजलि अर्पण करती हूं।’
 
अक्षय कुमार ने कहा, ‘किताबों में मेरी अधिक रूचि नहीं है। लेकिन आज जब हम ‘कारगिल विजय दिवस’ के 20 साल पूरे होने के अवसर पर अपने वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं तो मैंने शिव अरूर और राहुल सिंह की ‘इंडियाज मोस्ट फियरलेस 2 : मोर मिलिट्री स्टोरीज ऑफ अनइमैजिनेबल करेज एंड सैक्रिफाइस’ को पढ़ना शुरू किया। हम अपने उन सैनिकों को कभी नहीं भुला सकते, जिनके साहस और बलिदान की बदौलत हर दिन हम शांति से जी पा रहे हैं।’’ 
 
संजय दत्त ने कहा, ‘मैं अपने बहादुर जवानों को सलाम करता हूं, जिन्होंने देश की सम्प्रभुता के लिये वीरतापूर्वक कारगिल युद्ध लड़ा! आपके बलिदान को हमेशा याद किया जाएगा। जय हिंद, कारगिल विजय दिवस।’
 
हाल में युद्ध की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म ‘उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक’ में अभिनय कर चुके विकी कौशल ने भी देश के ‘असल नायकों’ को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने पोस्ट किया, ‘देश के लिए लड़ते हुए अपना जीवन बलिदान करने वाले वास्तविक नायकों के साहस और बलिदान को सलाम। जय हिंद। कारगिल विजय दिवस।’ 
 
दक्षिण के सुपरस्टार मोहनलाल ने कहा कि कारगिल विजय दिवस ने ‘हर भारतीय के दिल में गौरव और सम्मान’ का भाव पैदा किया है। उन्होंने कहा, ‘भारत माता के नाम पर अपना जीवन न्यौछावर करने वाले बहादुर अमर शहीदों को सलाम। जय हिंद।’
 
आयुष्मान खुराना ने लिखा, ‘कारगिल युद्ध के शहीदों को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि और आज कारगिल विजय दिवस के अवसर पर उनके अदम्य साहस एवं पराक्रम को सलाम।’
 
अनुष्का शर्मा ने लिखा, ‘देश के लिए अपना जीवन कुर्बान करने वाले सभी नायकों को सलाम, श्रद्धांजलि और दिल से आभार। उनके बलिदान और पराक्रम को कभी नहीं भुलाया जा सकता है।’
 
तापसी पन्नू ने कहा कि जब वह छोटी थीं, तब से वह कारगिल युद्ध के दौरान हर दिन समाचार देखा करती थीं। अर्जुन कपूर ने कहा कि ‘शहीदों के बलिदान और पराक्रम का शुक्रिया अदा करने के लिये कोई शब्द नहीं है, जो उन्होंने हमारे लिए किया।’

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राजस्थान के सीकर में 11 इंच बारिश ने मचाई तबाही, 5 लोगों की मौत