कर्नाटक में करीब 70 प्रतिशत मतदान

Webdunia
  • कर्नाटक विधानसभा की 222 सीटों के लिए शनिवार को सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। राज्य में कुल 224 सीटें हैं, लेकिन एक सीट पर भाजपा उम्मीदवार की मृत्यु के बाद चुनाव स्थगित हो गया।राजराजेश्वरी नगर सीट पर भी चुनाव टला। यहां 28 मई को होगा मतदान। 
  • कर्नाटक में मतदान खत्म। करीब 70 फीसदी मतदान।
  • कर्नाटक में तीन बजे तक 56 प्रतिशत वोटिंग। 
  • एक बजे तक 36.9 प्रतिशत मतदान। 
  • यादगिर जिले के सुरापुर तालुक के चिगुराला गांव में मतदान केन्द्र के निकट पथराव की घटना में पांच लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार कथित रूप से भाजपा कार्यकर्ताओं ने कुछ लोगों पर पथराव किया। इस घटना में पांच लोग घायल हो गए जिन्हें निकट के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
  • धारवाड़ के कराड़ीगुड्डा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बूथ नंबर 58 के बाहर प्रदर्शन किया और आरोप लगा कि बूथ पर कार्यरत लोग कांग्रेस उम्मीदवार विनय कुलकर्णी के पक्ष में वोटिंग करवा रहे हैं। 
  • सुबह 11 बजे तक 24 फीसदी मतदान। 
  • शुरुआती रिपोर्ट में ग्रामीण इलाकों में मतदान केन्द्रों में लोगों की भारी भीड़ देखी गई है जबकि शहरी क्षेत्रों में लोगों में मतदान के प्रति उतना उत्साह देखने को नहीं मिला है।
  • श्रीश्री रविशंकर ने किया मतदान। 
  • वोटिंग में खलल डाल सकती है बारिश, मौसम विभाग ने आंधी-तूफान का जारी किया अलर्ट
  • कर्नाटक में पहले तीन घंटे में 10 से 15 फीसदी मतदान 
  • सुबह 9 बजे तक 10.8 प्रतिशत मतदान।
  • होलेनेरासिपुरा के बूथ नंबर 2344 पर पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा ने डाला वोट।
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर्नाटक के लोगों से आज राज्य विधानसभा के लिए हो रहे चुनाव में बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह किया है।
  • राजराजेश्वरी नगर सीट पर भी चुनाव टला। यहां 28 मई को होगा मतदान। इस विधानसभा क्षेत्र में एक फ्लैट से करीब 10 हजार मतदाता पहचानपत्र बरामद हुए थे।
  • मतदान के लिए राज्यभर में 58 हजार मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
  • छह सौ मतदान केंद्रों पर महिला अधिकारियों को तैनात किया गया है। 12 हजार संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। 
  • राज्य में कुल 2622 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। मतगणना 15 मई को होगी।  
  • कर्नाटक में मतदान जारी, कई मतदान केंद्रों पर लगी लोगों की कतारें।
  • येदीयुरप्पा का दावा, 140 से 145 सीटें जीतेगी भाजपा। 15 मई को दिल्ली में पीएम से मिलूंगा।
  • राज्य में कांग्रेस, भाजपा, जदएस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है।
  • मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने पूर्ण बहुमत के साथ जीत का दावा किया है। हालांकि, 1985 से लेकर अब तक कर्नाटक में किसी पार्टी ने भी लगातार दूसरी बार जीत दर्ज नहीं की है।
  • वर्तमान में यहां कांग्रेस की सरकार है और सिद्धारमैया राज्य के मुख्‍यमंत्री हैं।
  • इस चुनाव सिद्धारमैया, येदियुरप्पा के साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की प्रतिष्ठा दांव पर है। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत कोई धर्मशाला नहीं, लोकसभा में बोले अमित शाह, इमिग्रेशन बिल 2025 पास

रोहिंग्या हो या बांग्लादेशी घुसपैठिए, सब पर लगेगी लगाम, लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया प्लान

Ranya Rao को तीसरी बार झटका, जमानत याचिका नामंजूर, जानिए Gold smuggling case में अब तक क्या-क्या हुआ

Hurun Global rich List : 284 अरबपतियों के पास भारत की GDP का एक तिहाई हिस्सा, मुकेश अंबानी एशिया में सबसे अमीर

क्‍या है सत्‍ता जिहाद जिसे लेकर उद्धव ठाकरे ने साधा पीएम मोदी पर निशाना?

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: म्यांमार से थाईलैंड तक भूकंप से तबाही, क्या बोले पीएम मोदी?

जयशंकर बोले, कट्टर सोच वाले पड़ोसी देश की मानसिकता नहीं बदल सकते

केदारनाथ धाम में मोबाइल और कैमरे पर रोक, मंदिर समिति ने बनाए सख्‍त नियम

7.7 तीव्रता के भूकंप से थाईलैंड में तबाही, बैंकॉक में इमारतें ढहीं

AIIMAS में मरीजों की भारी भीड़, लोकसभा में क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री नड्डा?

अगला लेख