कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़, दो आतंकवादी ढेर

सुरेश एस डुग्गर
सोमवार, 3 जुलाई 2017 (10:25 IST)
श्रीनगर। जम्मू और कश्मीर के पुलवामा जिले के मलंगपोरा में सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो  आतंकवादी मारे गए जबकि बताया जाता है कि अन्य आतंकवादी पत्थरबाजी की आड़ में भागने में कामयाब रहे। हालांकि तलाशी अभियान अभी जारी है।
 
एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा बलों ने यहां आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सोमवार सुबह पुलवामा के बहमनू इलाके में तलाश अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान 1 आतंकवादी मारा गया। मुठभेड़ अब भी जारी है। प्रवक्ता ने बताया कि मृत आतंकवादी की तत्काल पहचान नहीं हो पाई है।
 
पुलवामा के मलंगपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ रविवार रात से ही शुरू हो गई थी। सीआरपीएफ, पुलिस और सेना को खबर मिली कि इस गांव मे आतंकी छिपे हैं। आशंका थी कि यहां आतंकी रियाज़ निक्कू और सैफुल्लाह मीर छुपे हैं। जैसे ही सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया वैसे ही आतंकवादी फायरिंग करने लगे। हर बार की तरह यहां भी कुछ शरारती तत्व सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी करते रहे जिसका फायदा उठाकर आतंकवादी भाग निकले। हालांकि मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया।
 
गौरतलब है कि शनिवार को सुरक्षाबलों ने अनंतनाग में लश्कर के आतंकी बशीर लश्करी और अबू माज़ को तब मार गिराया था जब यहां भी लोग उन पर पथराव कर रहे थे। यहां पर तो इतना भारी पथराव सुरक्षाबलों पर हुआ था कि उन्हें गोली चलानी पड़ी कि जिसमें दो आम लोगों की मौत हो गयी थी और कई घायल हो गए थे।
 
इस कर्रवाई में लगे सुरक्षाबलों का मानना है कि आज भले ही आतंकी बच निकले हो लेकिन कल उनका मारा जाना तय है। अनंतनाग में मारा गया लश्कर का आतंकी डिस्ट्रिक्ट कमांडर वशीर लश्करी भी सुरक्षाबलों को एक बार नहीं कई बार चकमा देकर भाग निकला था पर बाद में वो भी मारा गया।
Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

Lok Sabha Elections : मतदान के आंकड़े 48 घंटे के भीतर जारी करने की मांग, Supreme Court ने चुनाव आयोग से मांगा जवाब

प्रधानमंत्री मोदी लोकतंत्र खत्म करना चाहते हैं : अरविंद केजरीवाल

कांग्रेस का माओवादी घोषणा पत्र लागू हुआ तो भारत दिवालिया हो जाएगा : प्रधानमंत्री मोदी

बिभव ने स्वाति मालीवाल के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, लगाया यह आरोप...

वैवाहिक बलात्कार : नए कानून को लेकर याचिका पर SC ने केंद्र से मांगा जवाब

अगला लेख