कश्‍मीर में जुमे की नमाज के बाद फिर हुई हिंसा

सुरेश एस डुग्गर
जम्‍मू। कश्मीर घाटी के विभिन्न इलाकों में शुक्रवार को जुमा नमाज के बाद प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच झड़पें हुई जिनमें कई लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि छर्रे लगने से घायलों में से एक ही हालत गंभीर हो गई हैं।
 
श्रीनगर के डाउन टाउन इलाके नौहट्टा स्थित ऐतिहासिक जामिया मस्जिद में जुमा नमाज के बाद लोग सडक़ों पर उतर आए और नागरिक हत्याओं के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। नमाज के बाद लोग विशेषकर युवक मस्जिद के बाहर इकट्‍ठा हो गए और आजादी समर्थक व भारत विरोधी प्रदर्शन किया।
 
प्रदर्शनकारियों ने मस्जिद के मुख्य द्वार से बाहर आने की कोशिश की लेकिन इलाके में पहले से तैनात पुलिस और सीआरपीएफ जवानों ने उनको रोक दिया। सुरक्षाबलों की कार्रवाई से गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने उनपर पथराव शुरू कर दिया।
 
दोनों पक्षों के बीच झड़पें शुरु हो गई जो देखते ही देखते राजौरी कदल, बोहरी कदल व आसपास के इलाकों में फैल गई। वहीं, प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए सुरक्षाबलों को आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा। काफी समय तक दोनो पक्षों के बीच झड़पों में कुछ सुरक्षाकर्मियों सहित कई लोग घायल हो गए। हालांकि, पुलिस ने कहा कि मामूली झड़पों के बाद इलाकों में स्थिति को सामान्य कर दिया गया और किसी भी तरह के हताहत की जानकारी नहीं है।
 
उधर, उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिला के सोपोर इलाके में जुमा नमाज के बाद हजारों लोगों ने रैली निकाली जिसके दौरान आजादी समर्थक और भारत विरोधी नारेबाजी की गई। इस दौरान शहर के द्वार पर तैनात सुरक्षाबलों ने रैली को रोक दिया जिसपर गुस्साएं प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाबलों पर पथराव करना शुरु कर दिया। प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए सुरक्षाबलों ने आंसू गैस का इस्तेमाल किया। जिला के अन्य इलाकों में भी प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच झड़पों का अनुभव किया गया।
 
शोपियां जिले में भी प्रदर्शनकारियों ने सेना के वाहनों पर पत्थराव किया जिसके बाद प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए सुरक्षाबलों ने हवाई फायरिंग का सहारा लिया। जिला के मुख्य शहर में लोगों ने जुमा नमाज के बाद रैली निकाली जिसको खदेड़ने के लिए पुलिस और सीआरपीएफ ने आंसू गैस का इस्तेमाल किया। प्रदर्शनकारियों ने आजादी समर्थक और देश विरोधी नारेबाजी करते हुए रैली को जारी रखने की कोशिश की। वहीं प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाबलों पर पथराव  किया जिसके बाद दोनो पक्षों के बीच झड़पों का अनुभव किया गया। 
Show comments

जरूर पढ़ें

केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए खुशखबरी, केन्द्र सरकार ने बढ़ाया डीए

नासिक कुंभ के नाम को लेकर अखाड़ों में मतभेद, जानिए कब शुरू होगा मेला

ATM से अतिरिक्त निकासी पर शुल्क बढ़ा, जानिए कब से लागू होंगे यह charges

यूक्रेन के साथ युद्ध रोकने के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की पेशकश, NATO को दी चेतावनी

ईद पर मुंबई में विस्फोट और दंगों की चेतावनी, सुरक्षा बढ़ाई गई

सभी देखें

नवीनतम

जिंदगी पर भारी पड़ा रील का नशा, गिरने से 'यमराज' की मौत

कठुआ ऑपरेशन में कुल 9 की मौत, इनमें 5 आतंकवादी और 4 जवान

विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी, रूसी सशस्त्र बलों में सेवारत 18 में से 16 भारतीय लापता

चीख-पुकार, हिलती इमारतें, धुल का गुबार, हजारों के मरने की आशंका, भूकंप से तबाही की आंखों देखी

सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट में 1.50 लाख अवमानना ​​मामले लंबित, सरकार ने संसद में दी जानकारी

अगला लेख