Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

केरल में मूसलधार बारिश, 6 लोगों की मौत

हमें फॉलो करें केरल में मूसलधार बारिश, 6 लोगों की मौत
, रविवार, 10 जून 2018 (11:03 IST)
तिरुवनंतपुरम। केरल में पिछले 24 घंटो के दौरान मूसलधार बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया तथा वर्षाजनित कारणों से 1 बच्ची समेत 6 लोगों की मौत हो गई।
 
 
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक कासरगोड़ में 1 व्यक्ति की बाढ़ की चपेट में आकर मौत हो गई। कन्नूर, कोझीकोड, पतनमतिट्टा, कासरगोड़ और तिरुवनंतपुरम जिलों में 1-1 व्यक्ति की मौत हो जाने की रिपोर्टें मिली है।
 
उन्होंने बताया कि इडुक्की, कोझीकोड और तिरुवनंतपुरम जिलों में बारिश से काफी नुकसान पहुंचा है। बारिश से 10 से अधिक मकान क्षतिग्रस्त हो गए जबकि निचले इलाकों में जगह-जगह जलभराव होने के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।
 
ट्रेनों के संचालन पर भी बारिश का असर पड़ा है। कदालुंडी के समीप रेल पटरी पर पेड़ गिरने से शोरानुर-मंगलापुरम के बीच यातायात प्रभावित हुआ। पानी के बहाव को देखते हुए इडुक्की में कल्लारकुट्टी बांध के गेट खोल दिए गए हैं। (वार्ता)।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

यूरोपीय संघ से अलग होने का विधेयक पारित होने की उम्मीद : थेरेसा