सेना को लिखा केरल के तीसरी के बच्चे ने मार्मिक पत्र, रक्षाबल ने दिया दिल छूने वाला जवाब

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 7 अगस्त 2024 (14:22 IST)
कोझीकोड (केरल)। भूस्खलन प्रभावित वायनाड (Wayanad) में बचाव अभियान में शामिल सैनिकों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए एक स्कूली छात्र (Schoolboy) द्वारा लिखे पत्र ने भारतीय सेना का दिल जीत लिया है और उसने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए इस पर दिल छू लेने वाला जवाब दिया है। सेना की दक्षिणी कमान ने हाल में 'एक्स' पर बच्चे का पत्र और अपना जवाब पोस्ट किया।
 
केरल के इस उत्तरी जिले में एएमएलपी स्कूल के 3री कक्षा के छात्र रयान ने अपनी स्कूल की डायरी में लिखे पत्र में कहा कि उसे सैन्यकर्मियों को मलबे में दबे लोगों को बचाते हुए देखकर गर्व और खुशी हुई। बच्चे ने मलयालम में लिखे पत्र में कहा कि मैं रयान हूं। मेरा प्रिय वायनाड विशाल भूस्खलन की चपेट में आ गया जिससे तबाही और विनाश हुआ। मुझे आपको मलबे में फंसे लोगों को बचाते हुए देखकर गर्व और खुशी हुई।

ALSO READ: इंडियन आर्मी ने वायनाड में रिकॉर्ड टाइम में बना डाला 190 फीट लंबा बेली ब्रिज, जानिए क्‍या होता है ये ब्रिज?
 
उसने एक वीडियो का जिक्र किया है जिसमें सैनिकों को भूस्खलन से तबाह हुए एक इलाके में एक पुल बनाने के दौरान अपनी भूख मिटाने के लिए बिस्किट खाते हुए देखा गया। बच्चे ने कहा कि इस दृश्य ने उसे बहुत प्रभावित किया है। रयान ने एक दिन भारतीय सेना में भर्ती होने और देश की रक्षा करने की अपनी इच्छा भी जताई।
 
उसने पत्र में लिखा कि उस दृश्य में मुझे बहुत प्रभावित किया और मैं एक दिन भारतीय सेना में भर्ती होना और देश की रक्षा करना चाहता हूं। सोशल मीडिया पर यह पत्र तेजी से प्रसारित होने पर भारतीय सेना ने 3 अगस्त को 'एक्स' पर छात्र को जवाब दिया। लड़के को 'एक योद्धा' बताते हुए सेना ने कहा कि उसके मार्मिक शब्दों ने उसका दिल छू लिया है।

ALSO READ: संकेतों की अनदेखी का नतीजा थी वायनाड की त्रासदी
 
दक्षिणी कमान ने कहा कि प्रिय मास्टर रयान, आपके मार्मिक शब्दों ने हमारा दिल छू लिया है। विपत्ति के समय में हमारा लक्ष्य आशा की किरण बनना है और आपका पत्र इस लक्ष्य की पुष्टि करता है। आप जैसे नायक हमें अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित करते हैं। हमें उस दिन का बेसब्री से प्रतीक्षा है, जब आप वर्दी पहनेंगे और हमारे साथ खड़े होंगे। हम एकसाथ मिलकर अपने देश को गौरवान्वित करेंगे। आपके साहस और प्रेरणा के लिए आभार युवा योद्धा।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

अनिरुद्धाचार्य ने महिलाओं पर यह क्या कह दिया, मच गया बवाल?

नासमझ हैं भाजपा सांसद कंगना, उन्हें खुद पर नियंत्रण रखना चाहिए

गुजरात में रफ्तार का कहर, हिट एंड रन मामले में 2 की मौत

लोकसभा में खत्म गतिरोध, अगले सप्ताह ऑपरेशन सिंदूर पर होगी चर्चा

Rajasthan : डेढ़ साल के बच्‍चे को बोरवेल में फेंका, आरोपी पिता गिरफ्तार

सभी देखें

नवीनतम

अंग्रेजी नहीं आती तो पद कैसे संभालेंगे, हाईकोर्ट ने ADM से क्‍यों किया यह सवाल?

UP : आगरा में अवैध धर्मांतरण का मामला, इन 2 पाकिस्‍तानी नागरिकों से क्‍या है कनेक्‍शन

लोकसभा में सोमवार से ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा, 16 घंटे समय निर्धारित

सरकार के निकम्मेपन और माफियाओं के गठजोड़ के कारण रद्द होती हैं परीक्षाएं : राहुल गांधी

Weather Update : ओडिशा में बाढ़ की चेतावनी जारी, 3 जिलों में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का निर्देश

अगला लेख