साल 2016 : केरल में अब भी हरे हैं 'मंदिर अग्निकांड' के घाव

Webdunia
तिरुवनंतपुरम। केरल में इस साल लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) की सत्ता में वापसी हुई लेकिन सरकार केरल के 21 लोगों की गुमशुदगी, वकीलों द्वारा मीडियाकर्मियों पर हमला और माओवादियों को कथित मुठभेड़ में मार गिराए जाने जैसी घटनाओं के चलते आलोचनाओं से दो-चार होती रही। राज्य ने इस साल अप्रैल में पुतिंगल मंदिर अग्निकांड भी देखा जिसमें 111 लोगों की जान चली गई और कई का अब तक पता नहीं चल पाया है।
राज्य के नीलांबर जंगल में एक महिला समेत दो माओवादियों की पुलिस के साथ मुठभेड़ में मौत के मामले में एलडीएफ सरकार आलोचनाओं में घिरी। गठबंधन के प्रमुख सहयोगी भाकपा और माकपा के वरिष्ठ नेता वीएस अच्युतानंदन ने परिस्थितियों को ठीक से संभाल नहीं पाने के लिए सरकार की आलोचना की, लेकिन मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने साफ कर दिया कि वे ऐसा कुछ नहीं करेंगे जिससे पुलिस का मनोबल गिरता हो।
 
केरल उच्च न्यायालय में वकीलों के एक वर्ग ने मीडियाकर्मियों पर हमला किया जिसके बाद उच्च न्यायालय और अन्य निचली अदालतों में कार्यवाही के कवरेज पर रोक लगा दी गई। अदालती कार्यवाही के कवरेज को लेकर पत्रकारों के लिए दिशा-निर्देश भी तैयार किए गए। कोल्लम जिले के पारावुर के पुतिंगल मंदिर में 10 अप्रैल को दुखद हादसा हुआ। यहां आतिशबाजी के दौरान हुए विस्फोट में 111 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में लापता हुए कई लोगों का अब तक पता नहीं चल पाया है।
 
आवारा कुत्तों के आतंक से केरल खौफजदा रहा। राज्य के कई हिस्सों में बड़ी संख्या में आवारा कुत्तों को मौत के घाट उतार दिया गया। साल के अंत में पद्मनाभ स्वामी मंदिर तब विवादों में घिरा, जब मंदिर के कार्यकारी अधिकारी ने महिलाओं को मंदिर में सलवार-कमीज और चूड़ीदार पहनकर आने की मंजूरी दी जिसका प्रशासनिक समिति ने विरोध किया। फिलहाल केरल उच्च न्यायालय ने इस आदेश पर रोक लगा रखी है। मंदिर में महिलाओं को प्रवेश से पहले परंपरागत परिधान 'मुंडु' (धोती) लपेटना जरूरी होता है।
 
सबरीमाला स्थित भगवान अयप्पा का मंदिर नाम बदलने के लिए चर्चित हुआ। त्रावणकोर देवासोम बोर्ड की इस पहल को सरकार ने 'नियमों का गंभीर उल्लंघन' करार दिया। समझा जाता है कि मंदिर 1,800 साल पहले बनाया गया था। सरकार ने कहा कि राज्य में सर्वाधिक प्राचीन एवं बड़े मंदिरों में से एक इस मंदिर को 'श्री धर्म संस्था मंदिर' कहा जाता है और बोर्ड को यह नाम बदलने का कोई अधिकार नहीं है।
 
जुलाई माह में मुख्यमंत्री ने विधानसभा को बताया कि जून माह से राज्य से 21 मुस्लिम युवा लापता हैं। उन्होंने अंदेशा जताया कि ये युवा संभवत: इस्लामिक स्टेट में शामिल हो गए हैं। 
कोल्लम और मल्लापुरम अदालत परिसरों में कम तीव्रता वाले आईईडी विस्फोट हुए। मई में विजयन पहली बार मुख्यमंत्री बने। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

बांग्लादेश में कई हिंदू मंदिरों पर हुआ हमला, भारत ने जताई चिंता, सरकार से की यह मांग

क्या महाराष्ट्र में सरप्राइज देगी BJP, एकनाथ शिंदे डिप्टी CM बनने को तैयार

अडाणी की 11 कंपनियों में से 5 के शेयरों में तूफानी तेजी, 8 दिन में बदल गए हालात, 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी

हेमंत सोरेन ने झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, INDIA की 10 पार्टियों के नेता मौजूद रहे

Honda Activa e की इंट्री, Ola, Ather, TVS और Bajaj की उड़ी नींद, फीचर्स से मचा देगी धमाल

सभी देखें

नवीनतम

Waqf Issue : केरल में मुनंबम जमीन विवाद की जांच करेगा न्यायिक आयोग

LIVE: एकनाथ शिंदे संग अमित शाह और जेपी नड्डा की मीटिंग जारी, देवेंद्र फडणवीस-अजित पवार भी पहुंचे

कांग्रेस कार्य समिति की बैठक 29 नवंबर को, महाराष्‍ट्र और हरियाणा की हार पर होगा मंथन

अजमेर दरगाह संबंधी याचिका पर क्या बोले लोग, क्यों बताया चिंताजनक और दुखदायी

जम्मू-कश्मीर : POK भागे 7 आतंकियों पर बड़ा एक्‍शन, किश्तवाड़ में पुलिस ने कुर्क कीं संपत्तियां

अगला लेख