केसरकर ने बाल ठाकरे के बारे में झूठी बातें कही, अनिल परब ने साधा निशाना

Webdunia
मंगलवार, 12 दिसंबर 2023 (21:43 IST)
नागपुर। शिवसेना (यूबीटी) के नेता अनिल परब ने मंगलवार को शिवसेना के प्रतिद्वंद्वी गुटों की ओर से दाखिल अयोग्यता याचिकाओं पर बहस के दौरान बाल ठाकरे के बारे में कथित तौर पर झूठी बातें बोलने के लिए महाराष्ट्र के मंत्री दीपक केसरकर पर निशाना साधा।
 
उन्होंने दावा किया कि केसरकर ने बहस के दौरान कहा कि बाल ठाकरे लोकतंत्र का सम्मान नहीं करते थे और उन्होंने पार्टी में किसी भी चुनाव प्रक्रिया की अनुमति नहीं दी थी। केसरकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना से हैं।
 
यहां स्थित राज्य विधान भवन परिसर में बातचीत में परब ने कहा कि अयोग्यता याचिकाओं पर बहस के दौरान दीपक केसरकर ने कहा कि बालासाहेब ठाकरे ने पार्टी में किसी भी चुनाव प्रक्रिया की अनुमति नहीं दी और लोकतंत्र को सम्मान नहीं दिया। बालासाहेब की विचारधारा को मानने वाले लोग ऐसी भाषा का प्रयोग कर रहे हैं और कह रहे हैं कि 1999 से आज तक (पार्टी में) कोई चुनाव प्रक्रिया नहीं हुई।
 
उन्होंने कहा कि ऐसी बातें कहने से पहले केसरकर को अध्ययन कर जानकारी जुटानी चाहिए थी। उन्हें पता होना चाहिए था कि बालासाहेब कैसे थे और कैसे काम करते थे? परब ने कहा कि बालासाहेब कहते थे कि उन्हें 'फालतू लोकशाही' स्वीकार नहीं है, लेकिन चुनाव प्रक्रिया शुरू से ही शिवसेना में होती रही है इसलिए केसरकर ने बहस के दौरान बालासाहेब के बारे में गलत बातें कही हैं।
 
पूर्व मंत्री ने केसरकर पर दोहरे मानदंड अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह अदालत में कुछ और तथा बाहर कुछ और कहते हैं। उन्होंने कहा कि उनके मन में बालासाहेब के लिए कोई प्रेम नहीं है और इससे पता चलता है कि उनके दिल में बालासाहेब के लिए क्या है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

नोटबंदी, छापा, सिविल वॉर, फिर पेपरलीक, Rahul Gandhi ने बताए 7 डर

सड़क धंसी और 19 जगह गड्‍ढे, जानिए बदसूरत हुए रामपथ की असली कहानी

Rahul Gandhi : मेरे आगे तनते हैं, नरेंद्र मोदी के सामने झुकते हैं, ओम बिरला ने राहुल गांधी के सवाल का दिया जवाब

MP में CM और मंत्रियों के साथ स्पीकर और नेता प्रतिपक्ष खुद भरेंगे इनकम टैक्स, गौवंश परिवहन व ट्यूबवेल खुला छोड़ने वालों पर होगी कार्रवाई

RBI को 2000 के कितने नोट वापस मिले, कितने अब भी लोगों के पास

सभी देखें

नवीनतम

कल्याण बनर्जी ने ओम बिरला को कहा, मैं अपनी वाइफ को NO कह सकता हूं लेकिन आपको नहीं

live : राज्यसभा में पीएम मोदी का भाषण, विपक्ष ने किया वॉकआउट

हादसे के बाद सीएम योगी पहुंचे हाथरस, अस्पताल जाकर घायलों का हालचाल जाना

हाथरस मामले में राज्यसभा में क्या बोले खरगे?

हाथरस हादसे के बाद रेलवे ने की विशेष व्यवस्था, घर लौटने वाले यात्रियों को होगी सुविधा

अगला लेख
More