कश्मीर के हालात सुधारने के लिए मोदी का नया प्लान

Webdunia
सोमवार, 5 दिसंबर 2016 (13:42 IST)
जम्मू और कश्मीर के हालात को सुधारने और वहां के युवाओं को अच्छे रास्ते पर लाने एवं शिक्षा, रोजगार और खेल से जोड़ने की नीति के तहत 15 नवंबर को केंद्र सरकार की योजना 'खेलो इंडिया' लॉन्च किया गया। इस योजना के तहत घाटी के युवाओं को स्पोर्ट्स इक्विपमेंट्स मिलने शुरू हो गए हैं।
दूसरी ओर प्रधानमंत्री मोदी सरकार ने एक और कदम उठाते हुए जम्मू और कश्मीर के युवाओं के लिए 'सोने पर सुहागा' जैसा काम किया है। 
 
'खेलो इंडिया' नाम से इस योजना की कई राज्यों में शुरुआत हुई लेकिन जम्मू और कश्मीर में यूनियन स्पोर्ट्स सेक्रेटरी राजीव यादव के मार्गदर्शन में 6 अधिकारियों की टीम ने हाल ही में प्रदेश का दौरा किया और वहां के युवाओं के लिए कई सौगातें दीं। इस योजना के तहत युवा वर्ग के एक बड़े तबके को स्पोर्ट्स में लाने की कोशिश जारी हो गई है। 
 
खेल मंत्रालय भारत सरकार की खेलो इंडिया योजना के तहत जम्मू-कश्मीर में जिला स्तर पर ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों का स्तर ऊंचा करने पर ज्यादा ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।
 
काउंसिल के मुख्य खेल अधिकारी अब्दुल क्यूम के अनुसार राज्य में युवा सेवा एवं खेल विभाग और जम्मू-कश्मीर स्टेट स्पोर्ट्स काउंसिल के अधीन खेलो इंडिया में विभिन्न खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया जा रहा है। इसमें कश्मीर और जम्मू संभाग में पहले चरण में दो-दो जिलों में पांच-पांच खेल प्रतियोगिताएं करवाकर युवा प्रतिभा को नया प्लेटफार्म दिया जाएगा।
 
खेलो इंडिया में विजेता खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए उनके बैंक खाते में जीत की राशि सीधी डाली जाएगी। इसमें जिला स्तर पर पांच में से तीन टीम और दो एकल वर्ग की खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा। इसमें गांवों और ब्लाक स्तर पर खेल क्षेत्र को विकसित करने की जिम्मेदारी युवा सेवा एवं खेल विभाग को दी गई है, जबकि जिला और राज्य स्तर की जिम्मेदारी स्पोर्ट्स काउंसिल पर रहेगी। 

गौरतलब है कि शेर-ए-कश्मीर (2 वनडे मैच खेले जा चुके हैं) सहित 3 स्टेडियम को फिर से बनाया जाएगा। 12 साई सेंटर बनाए जाएंगे, फिलहाल जम्मू कश्मीर में सिर्फ दो ही हैं। हर जिले में इंडोर स्टेडियम बनाए जाएंगे। इस स्टेट में 10 जिले हैं। इंटरनेशनल लेवल का एथलेटिक्स इकिपमेंट्स भी दिया जाएगा। इस योजना के तहत 2015 में नरेंद्र मोदी ने बजट में जम्मू और कश्मीर खेल को 200 करोड़ रुपए दिए थे जो साई (स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया) के कुल बजट 369 करोड़ का आधी से अधिक है।
Show comments

जरूर पढ़ें

Changur Baba : छांगुर बाबा की पूरी कहानी, धर्मांतरण का रैकेट और करोड़ों की संपत्ति, STF और ATS के चौंकाने वाले खुलासे

भारत में पहली बार डिजिटल जनगणना : अब खुद भर सकेंगे अपनी जानकारी

प्रियंका और माही की बीमारी के आगे क्‍यों लाचार हुए पूर्व CJI, क्‍या है उनका बंगला कनेक्‍शन

UP : अंबेडकरनगर सरकारी आवास से मिले 22.48 लाख रुपए के 100 और 500 के पुराने नोट, ACMO की 11 साल पहले हुई थी मौत, बेड और अटैची से मिलीं नोटों की गड्डियां

क्यों डरे हुए हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, घर और बाहर दोनों जगह घिरे

सभी देखें

नवीनतम

Donald Trump को Nobel Prize दिलाने के लिए उतावले क्यों हैं पाकिस्तान और इजराइल, क्या हैं नियम, कौन कर रहा है विरोध, कब-कब रहे हैं विवादित

12 जुलाई को लाड़ली बहनों को मिलेंगे 1500 रुपए, रक्षाबंधन पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का तोहफा

nimisha priya : कैसे बचेगी भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की जान, क्या होती है ब्लड मनी, किन हालातों में रुक सकती है फांसी

खराब दाल पर महाराष्ट्र के नेताजी का बवाल, चांटे मार कर किया बेहाल

चीन की यह परियोजना भारत के लिए है 'वाटर बम', अरुणाचल के CM पेमा खांडू ने चेताया

अगला लेख