रिजिजू बोले, मैं भी खाता हूं गोमांस, कौन रोकेगा...

Webdunia
बुधवार, 27 मई 2015 (08:13 IST)
एजल। गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने हाल में केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी द्वारा गो हत्या पर दिए गए बयान को ‘अच्छा नहीं’ बताया। उन्होंने कहा, ' मैं अरुणाचल प्रदेश से हूं, मैं बीफ खाता हूं,, क्या कोई मुझे रोक सकता है? 
 
केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार एजल की दो दिवसीय यात्रा पर आए रिजिजू ने कहा कि वैसे राज्य जहां हिंदू बहुसंख्यक हैं वहां गो हत्या पर प्रतिबंध लगाने के लिए कानून बना सकते हैं लेकिन पूर्वोत्तर राज्यों पर इसे थोपा नहीं जा सकता, जहां बहुसंख्य लोग गोमांस खाते हैं।
 
रिजिजू ने नकवी के हालिया बयान को ‘अच्छा नहीं’ बताया। उन्होंने कहा कि मैं भी खाता हूं गोमांस, है कोई रोकने वाला।

हालांकि, उन्होंने कहा कि मंत्री अपनी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का इस्तेमाल कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश में सभी लोगों की संस्कृति, परंपराओं, आदतों और भावनाओं का सम्मान किया जाना चाहिए।

अल्पसंख्यक मामलों के राज्यमंत्री नकवी ने कहा था कि बीफ खाने वालों को पाकिस्तान चले जाना चाहिए। 

रिजिजू ने बयान पर बवाल मच गया। भाजपा सांसद स्वामी योगीनाथ और साक्षी महाराज ने रिजिजू के बयान की कड़ी निंदा की। उन्होंने मामले पर सफाई देते हुए कहा 'मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया। सबकी भावना का सम्मान करना चाहिए। मुझे मिस कोड किया गया। मैंने कहा था कि सभी धर्मों के खाने-पीने के तरीकों का सम्मान करना चाहिए।'
अगले पन्ने पर... मामले पर क्या बोले अमित शाह

केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के दो मंत्रियो के बीच गोमांस पर प्रतिबंध को लेकर हुए शब्द युद्ध के बीच भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि उनकी पार्टी की जहां-जहां भी सरकार बनेगी वह गो हत्या पर रोक लगायेगी।
 
शाह ने कहा कि मैंने पहले भी कहा था और अब भी कहता हूं कि जहां-जहां भाजपा की सरकार बनेगी वहां गोहत्या पर प्रतिबंध लगेगा। उन्होंने कहा नकवीजी का बयान उनका व्यक्तिगत है और मै उस पर टिप्प्णी नहीं करूंगा।
 
भाजपा के कतिपय नेताओं की ओर से अल्पसंख्यक विरोधी बयान दिए जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा़  यह पार्टी का नजरिया नहीं है हमने इन टिप्पणियों से खुद को अलग किया है। हमारा मानना है कि देश सबके सहयोग से ही चल सकता है।
 
Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?