कोलकाता मेट्रो में आग, 16 यात्री अस्पताल में भर्ती

Webdunia
गुरुवार, 27 दिसंबर 2018 (22:50 IST)
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में गुरुवार को कोलकाता मेट्रो में आग लगने और ट्रेन के डिब्बों में धुआं भर जाने से कम से कम 16 यात्री बीमार पड़ गए। सूत्रों के अनुसार रवीन्द्र सदन और मैदान स्टेशन के बीच एक सुरंग के अंदर मेट्रो के एक डिब्बे में आग लगने से डिब्बों में घना धुआं घुस गया। वातानुकूलित मेट्रो ट्रेन में घटना के समय 1,500 से अधिक यात्री सवार थे जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।
 
मेट्रो अधिकारियों के अनुसार ट्रेन में ट्रेन के एक डिब्बे में शाम 5 बजे के करीब उस समय आग लग गई, जब ट्रेन रवीन्द्र सदन और मैदान स्टेशन के बीच चल रही थी। ट्रेन कबि सुभाष से दमदम की ओर जा रही थी। मेट्रो के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यात्रियों को सुरंग से बाहर निकालने से पहले ही तीसरी लाइन की बिजली बंद करनी पड़ी। मेट्रो स्टाफ के प्रयास से 1 घंटे के अंदर आग पर काबू पा लिया गया और सभी यात्रियों को सुरंग से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
 
उन्होंने कहा कि तबीयत खराब होने वाले यात्रियों में अधिकतर वरिष्ठ नागरिक हैं। इस घटना में 16 लोग दम घुटने से बीमार पड़े हैं और 15 लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं। एक व्यक्ति का पांव टूटा है। कुछ यात्रियों ने सांस लेने तकलीफ होने की शिकायत की और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। कुछ यात्रियों ने बताया कि ट्रेन के अंदर धुआं भरने से लोगों में जबर्दस्त अफरा-तफरी मच गई, लेकिन इस स्थिति के बारे बताने के लिए अधिकारियों से संपर्क स्थापित नहीं हो सका।
 
इस बीच मेट्रो रेलवे ने ट्वीट किया कि रवीन्द्र सदन और मैदान स्टेशन के बीच शाम 5 बजे मेट्रो में आग लगने की घटना घटी। दमकलकर्मियों और हमारे स्टाफ ने पानी की बौछार कर आग पर काबू पा लिया। पश्चिम बंगाल अग्निशमन सेवा और कोलकाता पुलिस आपदा प्रबंधन समूह भी पहुंच गया था। सभी यात्रियों को शाम 6 बजे तक सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। घबराने की कोई जरूरत नहीं है।
 
मेट्रो प्रशासन ने एक अन्य ट्वीट किया कि अन्य सेवाएं अब दोनों ओर से सेंट्रल से नोआपारा और महानायक उत्तम कुमार से कबि सुभाष के बीच चल रही हैं तथा दमदम और नोआपारा के बीच अतिरिक्त सेवाएं शुरू की गई हैं। मेट्रो रेलवे की मुख्य जनसंपर्क अधिकारी इंद्राणी बनर्जी ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही ट्रेन को फौरन रोक दिया गया और मेट्रो रेलवे के कर्मचारी आग बुझाने में जुट गए। उन्होंने बताया कि दमकलकर्मी और कोलकाता पुलिस के आपदा प्रबंधन विभाग को इसकी सूचना दी गई। कुछ देर बाद अग्निशमन की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गईं।
 
उन्होंने कहा कि डिब्बों में धुआं घुसने के सही कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। यात्रियों को बाहर निकालने में देरी नहीं हुई। हम बिना सुरक्षा सुनिश्चित किए सुरंग के अंदर से यात्रियों को बाहर नहीं ला सकते थे। घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

अडाणी मामले में विपक्ष का हंगामा, नहीं चली संसद

महाराष्ट्र में प्रसव पीड़ा से जूझ रही महिला की एम्बुलेंस में मौत

एकलिंगनाथजी मंदिर पहुंचे विश्वराज सिंह मेवाड़, पूरी की शोक भंग करने की रस्म

इमरान खान की पार्टी ने इस्लामाबाद में विरोध प्रदर्शन रोका, बीती रात कार्रवाई में 4 लोगों की मौत

LIVE: विश्वराज सिंह मेवाड़ ने किए एकलिंगनाथ जी मंदिर में दर्शन

अगला लेख