विराट कोहली सुधार सकते हैं भारत का विदेशी रिकॉर्ड : रिचर्ड्स

Webdunia
गुरुवार, 27 दिसंबर 2018 (22:45 IST)
गुवाहाटी। विंडीज के लीजेंड क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स का कहना है कि विराट कोहली के नेतृत्व में भारत विदेशी जमीन पर अपना रिकॉर्ड सुधार कर सकता है और वह यह काम ऑस्ट्रेलिया टूर में कर सकता है।
 
 
रिचर्ड्स ने एक प्रमोशनल टूर के दौरान गुरुवार को यहां कहा कि भारतीय टीम बेशक आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष पर है लेकिन उसे अपना विदेशी रिकॉर्ड सुधारने की जरूरत है। ऑस्ट्रेलिया का मौजूदा दौरा भारत के पास विदेश में अपनी सफलता दर सुधारने का शानदार मौका है और विराट की कप्तानी में भारतीय टीम ऐसा करने में सक्षम है।
 
किंग रिचर्ड्स ने कहा कि यह शानदार होगा यदि विराट ऑस्ट्रेलिया को उसी की जमीन पर हरा दे और मुझे विश्वास है कि वे इस मौके को चूकना नहीं चाहेंगे। मौजूदा भारतीय टीम काफी मजबूत है लेकिन उसे अपना विदेशी रिकॉर्ड सुधारना है। एक अच्छी टीम होने के लिए आपका विदेश में जीतना जरूरी है। भारत टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 है और वनडे तथा ट्वंटी-20 में नंबर 2 पर है।
 
भारतीय कप्तान विराट की सराहना करते हुए रिचर्ड्स ने कहा कि विराट शानदार हैं और वे खेल तथा भारत के लिए बेहतरीन हैं। ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम बेहद आक्रामक है और वह शब्दों से भी खेलती है लेकिन विराट उन्हें उनकी भाषा में ही जवाब देते हैं। रिचर्ड्स ने स्लेजिंग के मुद्दे पर कहा कि स्लेजिंग गलत नहीं है लेकिन यह एक सीमा के अंदर होनी चाहिए और यह व्यक्तिगत भी नहीं होनी चाहिए।
 
2 बार विश्व चैंपियन रह चुके रिचर्ड्स ने 2019 में इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप के लिए मेजबान टीम को खिताब का प्रबल दावेदार बताते हुए कहा कि उसे घरेलू माहौल का फायदा मिलेगा और इंग्लैंड में अगला विश्व कप जीतने की क्षमता है। इंग्लैंड के पास एक संतुलित टीम है और वे अपने घर में भी खेलेंगे।
 
रिचर्ड्स ने इंग्लैंड के अलावा ऑस्ट्रेलिया, भारत और पाकिस्तान को भी खिताब का दावेदार बताया। विंडीज की संभावनाओं के बारे में 1975 और 1979 की विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे रिचर्ड्स ने कहा कि मौजूदा विंडीज टीम अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं है लेकिन छोटे फॉर्मेट में बहुत कुछ मैच के दिन आपके प्रदर्शन पर निर्भर करता है। हमारी टीम में प्रतिभा है लेकिन उन्हें अपनी प्रतिभा को साबित करना होगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

ऑस्ट्रेलिया में पहली बार खेल रहे राणा और रेड्डी के निडर रवैये की कप्तान ने सराहना की

ऑस्ट्रेलिया की टीम में बिखराव! गेंदबाजों को नहीं पसंद अपने बल्लेबाज

पर्थ में बड़ी जीत के बाद बुमराह ने कहा, विराट कोहली को हमारी जरूरत नहीं, हमें उनकी जरूरत है

IPL 2025 Auction : 13 वर्ष के वैभव सूर्यवंशी को मिले 1.10 करोड़, उम्र को लेकर जनवरी में हुआ था विवाद

IPL 2025 Mega Auction में दूसरे दिन की नीलामी के बाद टीमें

अगला लेख