दूसरी कक्षा की छात्रा का यौन उत्पीड़न, शिक्षक गिरफ्तार

Webdunia
शुक्रवार, 9 फ़रवरी 2018 (22:37 IST)
कोलकाता। शहर के एक प्रतिष्ठित निजी स्कूल के एक शिक्षक को दूसरी कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि इस शर्मनाक घटना के सामने आने के बाद बच्चों के माता-पिता और अन्य अभिभावकों ने स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया।


उन्होंने आरोपी को तत्काल निलंबित करने और उसके खिलाफ मुनासिब कार्रवाई की मांग की। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़िता के माता-पिता ने आरोप लगाया है कि स्कूल के डांस शिक्षक ने उनकी बेटी का यौन उत्पीड़न किया। उन्होंने बताया कि बच्ची ने कल अपने माता-पिता को इस बारे में बताया। घटना पर रोष जताते हुए पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि अगर आरोपी शिक्षक के खिलाफ आरोप सही पाए गए तो उसे फिर कभी शिक्षा देने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘मेरा अपना ख्याल है कि लड़कियों के स्कूल में पुरूष शिक्षकों की नियुक्ति नहीं होनी चाहिए। एक बच्चे के नाराज अभिभावक ने स्कूल के बाहर संवाददाताअें से बात करते हुए आरोप लगाया कि स्कूल के अधिकारियों ने जानकारी मिलने पर शुरू में मामले को दबाने की कोशिश की, जिसके बाद हमने स्कूल के बाहर प्रदर्शन करने का फैसला किया।

वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘हमने शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि स्कूल के बाहर जमा लोगों ने आरोपी को ले जाए जाने के दौरान उस पर हमला कर दिया। पश्चिम बंगाल के राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष अनन्या चटर्जी चक्रवर्ती ने बताया कि आयोग के दो अधिकारियों को हालात का जायजा लेने के लिए स्कूल में भेजा गया है।

आयोग की प्रतिनिधि सुदेशना राय ने कहा, ‘हमें स्कूल द्वारा यह बताया गया कि स्कूल में लगे सीसीटीवी काम नहीं कर रहे हैं और परिसर के एक हिस्से में कुछ निर्माण कार्य भी चल रहा है। हम अपनी रिपोर्ट दाखिल करेंगे और जरूरी कदम उठाए जाएंगे। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Maharashtra politics : क्या महाराष्ट्र में होने वाला है बड़ा खेला, फडणवीस और उद्धव ठाकरे की मुलाकात के सियासी मायने

भारत में कितनी तेजी से बढ़ रही किस धर्म की आबादी? क्या भविष्य में अल्पसंख्यक बन जाएंगे बहुसंख्यक!

निमिषा प्रिया को बचाने के लिए क्या कर रही है भारत सरकार, विदेश मंत्रालय ने दी पूरी जानकारी

Donald Trump की धमकी, रूस से सस्ता तेल, क्या करेगी भारत सरकार, पेट्रोलियम मंत्री बोले- प्लान तैयार

7 महीने में 24 हजार लोगों को काटा, अब भी 30 हजार से ज्‍यादा कुत्‍तों की नहीं हुई नसबंदी, कहां सो रहा निगम प्रशासन

बार्सिलोना में सीएम डॉ. यादव का जलवा, मुरीद हुई टेक जायंट कंपनी सबमर, विजिट के कुछ घंटों बाद ही कर लिया MOU

नमस्ते! मैंने कक्षाओं में विस्फोटक रखे हैं, करीब 100 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पेरेंट्‍स में दहशत

Monsoon Session : हंगामेदार होगा संसद का मानसून सत्र, क्या है विपक्षी कांग्रेस की मांग

बेरहम मालिक ने अपने पालतू डॉग के साथ की बेदर्द हरकत, 8 घंटे तक भीड़ में इंतजार करता रहा वफादार बेजुबान

अमीर बनने के लिए अरबपति वॉरेन बफेट ने बताए 5 गोल्डन रूल, कम समय में कदम चूमेगी सफलता

अगला लेख