स्कूल में घुसा तेंदुआ, रातभर चला रेस्क्यू ऑपरेशन

वन विभाग की टीम ने तेंदुए को बेहोश कर पकड़ा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 15 जून 2024 (11:05 IST)
तिरुपत्तूर। तमिलनाडु के तिरुपत्तूर स्थित एक स्कूल और फिर पार्किंग क्षेत्र में घुसे तेंदुए को वन विभाग की टीम ने रात भर अभियान चलाने के बाद आखिरकार पकड़ लिया। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि वन विभाग की टीम ने शनिवार सुबह तेंदुए को बेहोश करके पकड़ लिया।
 
उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी कार्यालय के पास स्थित एक स्कूल में अपने बच्चे को लेने पहुंचे एक अभिभावक ने शुक्रवार शाम करीब 4 बजे स्कूल परिसर में तेंदुए को देखा था जिसके बाद अधिकारियों को सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस और वन विभाग के कर्मचारी तुरंत स्कूल पहुंचे तथा उन्होंने सभी छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाला।

ALSO READ: ऊटी में मचा हड़कंप, घर में घुसे तेंदुआ और भालू, वीडियो हुआ वायरल
 
अधिकारियों ने बताया कि स्कूल परिसर से तेंदुआ पार्किंग क्षेत्र में घुस गया और इस दौरान वहां तेंदुए को देखकर 5 लोग 8 घंटे तक अपनी कार के अंदर ही बैठे रहे क्योंकि तेंदुआ उनके वाहन के इर्द-गिर्द घूम रहा था। उन्होंने कहा कि पहले तेंदुआ एक कार के ऊपर चढ़ गया और फिर अन्य वाहन के नीचे जाकर बैठ गया तथा इसके बाद वह 'कार शेड' की ओर बढ़ने लगा।

ALSO READ: UP: तेंदुए ने हमला कर खेत में मौजूद 8 वर्षीय बच्ची को मार डाला
 
अधिकारियों ने बताया कि तेंदुए ने एक व्यक्ति पर हमला कर उसे घायल कर दिया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस के साथ वन विभाग के 50 कर्मचारियों की 3 टीम मौके पर पहुंचीं और तेंदुए को पकड़ने के लिए कार शेड को चारों ओर से घेरकर रस्सी का जाल बिछा दिया।
 
अधिकारियों ने बताया कि पशु चिकित्सकों की टीम ने शनिवार सुबह तेंदुए को बेहोश कर दिया जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया। उन्होंने कहा कि हमने तेंदुए को सफलतापूर्वक पकड़ लिया है। पशु चिकित्सकों द्वारा उसके स्वास्थ्य की जांच किए जाने के बाद हम उसे जंगल में छोड़ देंगे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कंगना रनौत के वे बयान, जिन्होंने बढ़ाई BJP की परेशानी

Paracetamol सहित 53 दवाएं क्वालिटी टेस्ट में फेल, CDSCO की ताजी मासिक ड्रग अलर्ट

क्‍या मेलोनी और एलन मस्‍क बन रहे हैं पॉवर कपल, ‘मेलोडी’ की भी खूब हुई थी चर्चा

कंगना के किसानों वाले बयान पर राहुल ने मोदी से पूछा, आप फिर से बदमाशी तो नहीं कर रहे

वर्क लोड ऑफिस में बढ़ा रहा cardiac arrest, क्‍या है Smoke Break जो युवाओं में बांट रहा Diabetes और Blood pressure

सभी देखें

नवीनतम

कोरी कल्पना है तेल से दूरी की उम्मीदः ओपेक

तिरुपति विवाद पर बोले शंकराचार्य, सरकार के पास ना हो मंदिरों का प्रबंधन

भारत-चीन संबंधों में प्रगति सीमा पर शांति के लिए जरूरी : जयशंकर

IIT सीट गंवाने वाले दलित युवक को Supreme Court ने दिया मदद का आश्वासन

हरियाणा चुनाव के बीच विनेश फोगाट की मुश्किलें बढ़ीं, नाडा ने दिया नोटिस, 14 दिन में मांगा जवाब

अगला लेख