नजफगढ़ में लगातार तीसरे दिन दिखा तेंदुआ, वन विभाग ने जारी किया अलर्ट

Webdunia
रविवार, 31 जनवरी 2021 (11:01 IST)
नई दिल्ली। दक्षिणी-पश्चिम दिल्ली के नजफगढ़ में एक तेंदुए की मौजूदगी की खबरों से हड़कंप मच गया। तेंदुए की पुष्टि होने के बाद वन विभाग ने इस संबंध में अलर्ट जारी किया है।
पश्चिमी दिल्ली के उप वन संरक्षक नवनीत श्रीवास्तव ने बताया कि तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया गया और उसमें एक जीवित पशु को रखा गया है। गुरुवार को ऐसे वीडियो सामने आए थे, जिसमें तेंदुआ एक आवासीय क्षेत्र के आसपास घूमता हुआ दिखा था। आबादी वाले क्षेत्र में तेंदुआ देखे जाने की वजह से लोग घबरा गए हैं और वन विभाग उसे पकड़ने में जुटा है।
 
विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सबसे पहले 27 जनवरी को सीसीटीवी कैमरे में तेंदुए की तस्वीर कैद हुई थी। फिर एक वन अधिकारी ने भी इलाके में उसकी मौजूदगी की पुष्टि की।
 
अधिकारी ने बताया, ‘28 जनवरी को घुमानहेड़ा गांव में फिर तेंदुआ दिखा था और वह 29 जनवरी को भी नजफगढ़ नाले के निकट भी दिखा।‘
 
उन्होंने बताया कि वन विभाग के अधिकारी क्षेत्र में गश्त कर रहे हैं। उन्हें तेंदुए के पंजों के निशान मिले हैं लेकिन उसका पता नहीं चल पाया है।
 
श्रीवास्तव ने बताया, ‘वह एक शर्मिला जीव है। हो सकता है कि वह इलाके में कहीं छिपा हुआ हो। हमें खबर मिली है कि उसे फिर से घुमानहेरा गांव में देखा गया।‘
 
वन विभाग के कर्मी नजफगढ़ और निकटतम क्षेत्रों में लोगों को सतर्क रहने की घोषणा कर रहे हैं। उन्होंने इस संबंध में पर्चे बांटे हैं और दीवारों पर पोस्टर भी चिपकाए हैं।
 
श्रीवास्तव ने कहा, ‘हमने लोगों से कहा कि वे अकेले, खास तौर पर रात के वक्त घर से बाहर न निकलें। बच्चों को घर में ही रहने की सलाह दी गई है। हमारा मानना है कि यह तेंदुआ इंसानी बस्ती से दूर जा रहा है क्योंकि शनिवार को हमें उसके बारे में कोई सूचना नहीं मिली। हो सकता है कि वह हरियाणा की सीमा की ओर बढ़ गया हो।‘ (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

10 रुपए के लिए पिता का सिर काटा, मुंडी लेकर थाने पहुंचा

RSS की पसंद का होगा मध्यप्रदेश का नया भाजपा अध्यक्ष, मोहन भागवत के भोपाल दौरे से बढ़ी सियासी हलचल

SEBI की पूर्व प्रमुख माधबी पुरी बुच पर नहीं दर्ज होगी FIR, बॉम्बे हाईकोर्ट ने दी 4 हफ्ते की राहत

सुप्रीम कोर्ट ने दी व्यवस्था, किसी को मियां तियां व पाकिस्तानी कहना अपराध नहीं

UP : CM योगी ने क्यों कहा, जो हमारा है, हमें मिलना चाहिए, SP पर साधा निशाना

सभी देखें

नवीनतम

इलाज के नाम पर पत्‍नी से पैसे लूट रहा था रतलाम का Geeta Devi Hospital, ऐसे हुआ खुलासा, सोशल मीडिया में मचा बवाल

इजराइल ने गाजा में खाद्य व सहायता आपूर्ति रोकी, लोगों के सामने फिर खड़ा हुआ संकट

सोनप्रयाग से केदारनाथ तक बनेगा रोपवे, 9 घंटे का सफर सिर्फ 36 मिनट में

जिसे बताया था शमा मोहम्मद ने 'खराब' कप्तान, अब कर रही हैं उन्हीं का गुणगान [VIDEO]

पीएम मोदी ने किया रोजगार सृजन के लिए कौशल विकास व नवोन्मेषण में निवेश का आह्वान

अगला लेख