LG मनोज सिन्हा गरजे, आतंकियों को शरण दोगे तो घर जमींदोज कर देंगे, यही न्याय का तकाजा है

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 7 नवंबर 2024 (14:55 IST)
Lieutenant Governor Manoj Sinha News in Hindi: जम्मू कश्मीर में नई सरकार बनने के बाद आतंकवादी हमलों में अचानक हुई वृद्धि को लेकर राज्य के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि विकास के लिए शांति सबसे जरूरी है। यदि शांति नहीं होगी तो विकास भी नहीं होगा। यदि जम्मू कश्मीर में कोई आतंकवादियों को पनाह देगा तो उनके घर जमींदोज कर दिए जाएंगे। यही न्याय का तकाजा भी है। 
 
यह चिंता की बात है : उपराज्यपाल सिन्हा ने परोक्ष रूप से पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारा पड़ोसी अशांति फैलाने की कोशिश कर रहा है, हमें इसकी चिंता नहीं है। लेकिन, पाकिस्तान के इशारे पर कुछ स्थानीय लोग शांति में खलल डालने की कोशिश कर रहे हैं, यह चिंता की बात है। सिर्फ सुरक्षाबलों को ही नहीं अवाम को भी इन 'चेहरों' को पहचानने की जरूरत है। यदि अवाम तय कर ले तो राज्य में आतंकवाद और अशांति फैलाने की घटनाएं एक साल से ज्यादा नहीं चल सकती। ALSO READ: आतंकवाद के खिलाफ बिस्कुट बना सफल हथियार, जम्मू-कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा कमांडर ढेर
 
यही न्याय का तकाजा : सिन्हा एक वायरल वीडियो में कहते हुए नजर आ रहे हैं कि हमारे बीच ही ऐसे लोग हैं जो आतंकवादियों और अलगाववादियों को पनाह देते हैं और कहते हैं कि हमारे साथ अन्याय हो रहा है। जो लोग आतंकियों को शरण देंगे, उनके घर जमींदोज कर दिए जाएंगे। यह अत्याचार नहीं, न्याय का तकाजा है। यह न्याय आगे भी होता रहेगा। 
<

पाकिस्तान को सेना देखेगी, पर यहाँ कोई आतंकी को पनाह देता मिला तो उसका घर मिट्टी में मिला दिया जाएगा- JK गवर्नर

ये पाव भर वाली सरकार के सहारे आतंक फिर से सर उठाने की कोशिश करेगा तो कुचल दिया जाएगा।

कश्मीर में सरकार बेशक तुम्हारी बनी है पर सिस्टम हमारा ही चलेगा- भारतीय सेना का… pic.twitter.com/x2Qfz5JT4t

— Baliyan (@Baliyan_x) November 6, 2024 >
उन्होंने कहा कि राज्य में 40-50 हजार लोगों की जान चली गई। माताओं की मांग उजड़ गई, बहनों के भाई चले गए। यह उचित नहीं है। आतंकी निर्दोष लोगों को निशाना बना रहे हैं। जो लोग टनल बना रहे हैं, हमारी कनेक्टिविटी को ठीक कर रहे हैं। ऐसे लोगों की जान लेने का हक किसी को भी नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि जनता इसके खिलाफ खड़ी नहीं होगी तो यह तस्वीर बदलने वाली नहीं है। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

CM धामी ने बदले 18 स्थानों के नाम, औरंगजेबपुर हुआ शिवाजी नगर

कौन हैं निधि तिवारी, बनीं पीएम मोदी की Personal Secretary?

जानिए कौन हैं घिबली' आर्ट की शुरुआत करने वाले हयाओ मियाजाकी, कितनी संपत्ति के हैं मालिक

सावधान! अप्रैल-जून में पड़ेगी सामान्य से ज्यादा गर्मी, लू से होगा सामना

1 अप्रैल की रात से बैंकिंग से लेकर यूपीआई तक बदल रहे हैं ये नियम

महंगा हुआ नेशनल हाईवे पर सफर, NHAI ने टोल 4 से 5 फीसदी बढ़ाया

राजस्थान में राज्य कर्मचारियों का DA 2 फीसदी बढ़ा

गुजरात के बनासकांठा में पटाखा फैक्टरी में आग, 18 की मौत

चीन-बांग्लादेश-पाकिस्तान की तिकड़ी भारत के लिए खतरे की घंटी, भारत क्‍यों दे रहा ईद की बधाई?

शेयर बाजार में साल की सबसे बड़ी गिरावट; निफ्टी, सेंसेक्स धड़ाम होने के 3 बड़े कारण?

अगला लेख