बिहार में फिर शराब कांड, 7 लोगों की मौत, 10 की आंखों की रोशनी गई

Webdunia
शुक्रवार, 5 अगस्त 2022 (22:06 IST)
छपरा (बिहार)। बिहार में जहरीली शराब पीने के कारण कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 अन्य बीमार हो गए। 
 
अधिकारियों के मुताबिक, जहरीली शराब पीने वाले कुछ लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है। सारन के जिलाधिकारी राजेश मीणा के मुताबिक, सभी मामले मकेर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांवों से आए हैं।
 
जिलाधिकारी राजेश मीणा ने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि ग्रामीणों ने जहरीली शराब का सेवन किया था। यहां 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में दो लोगों की मौत हो गई, जहां गंभीर रूप से बीमार लोगों को बृहस्पतिवार को स्थानांतरित किया गया था।
 
हालांकि, यह पता नहीं चल पाया है कि जहरीली शराब लोगों ने कब पी क्योंकि पीड़ितों के परिवार के सदस्य जानकारी साझा करने के लिए तैयार नहीं हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि गंभीर रूप से बीमार 10 से अधिक लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है।
 
सारन के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने कहा कि हम अवैध रूप से शराब बनाने वाले लोगों को पकड़ने के लिए मकेर, मढ़ौरा और भेलडी थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर रहे हैं। यह अभियान समाप्त होने के बाद ही हम गिरफ्तारियों की संख्या बता पाएंगे।
 
स्थानीय निवासियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि शराब पीने का सिलसिला मंगलवार की रात से शुरू हुआ और बुधवार तड़के तक जारी रहा। बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने पटना में कहा कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।
 
उन्होंने कहा कि उन पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी, जिनकी ढिलाई या मिलीभगत के कारण यह घटना हुई होगी। गौरतलब है कि बिहार में पिछले वर्ष नवंबर से लेकर अब तक जहरीली शराब पीने के कारण 50 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख