OMG! शराब पीकर ही 107 वर्ष तक जिंदा रहा

Webdunia
पश्चिमी देशों में लोगों का मानना है कि रेड वाइन पीने से आप पूरी तरह चुस्त दुरुस्त रहते हैं। इसके पीने से आपका कोलेस्ट्रॉल लेवल सामान्य रहता है और आपको कैंसर भी नहीं होता। हालांकि ये बातें इटली में ज्यादा प्रचलित हैं, लेकिन यूरोपीय देशों की सरकारें समय-समय लोगों को अधिक शराब पीने को लेकर चेतावनियां जारी करती रहती हैं। लेकिन जो पीते हैं, उन्हें तो पीने का कोई बहाना तो चाहिए।    
 
लेकिन, पश्चिमोत्तर स्पेन के वीगो शहर में रहने वाले अंतोनियो डिकोम्पो गार्सिया पीने के लिए जीवित रहे। हाल ही में 107 वर्ष की आयु में उनका निधन हुआ लेकिन उन्होंने अपने दीर्घ जीवन का राज बताया था कि उन्होंने अपनी जिंदगी में कभी पानी नहीं पिया। वे प्रतिदिन घर में बनाई हुई चार बोतल रेड वाइन ही पीते थे। डिकैम्पो प्रति दिन लंच के साथ दो बोतल और दो बोतल डिनर के साथ पीते थे।  
 
अपने पिता के बारे में उनके बेटे मिगुअल डिकॉम्पो लोपेज ने एक स्पेनिश अखबार को बताया कि उनके पिता के दीर्घ जीवन का राज ही पानी की बजाय केवल रेड वाइन पीना था। अखबार ला वोज डि गैलेसिया को मिगुअल ने बताया कि उनके पिता के बारे में बताया कि वे केवल घर की बनी शराब ही पीते थे और एक बार में डेढ़ लीटर रेड वाइन पी जाते थे। जब अंतोनियो और मिगुअल साथ होते तो दोनों एक माह में करीब दो सौ लीटर रेड वाइन पी जाते थे।  
 
उनका समीपवर्ती कस्बे रिबादविया में एक वाइनयार्ड (अंगूरों का बाग) था जिसमें अंगूरों की खेती होती थी। उन्होंने स्पेनिश सिविल वार (गृहयुद्ध) में भी भाग लिया था और एक शराब कंपनी 'बोडोग्यास डिकोम्पो' भी बनाई थी। वे अपने हाथों से ही आर्गेनिक वाइन बनाते थे जिसमें अल्कोहल नहीं होता था। उनकी कंपनी प्रतिवर्ष साठ हजार लीटर शराब बनाई जाती है जिसमें से वे ज्यादातर बेच देते थे और इसमें से केवल तीन हजार लीटर अपने लिए बचाकर रखते थे। 
 
अब इस शराब कारखाने की देखभाल उनके भतीजे जेरोनिकी डोकैम्पो करते हैं। वे इसे ही अपने लम्बे जीवन का राज बताते थे। लोगों का तो यह भी मानना है मानना है कि रेड वाइन से नपुंसकता का खतरा काफी कम हो जाया करता है और लोगों में यह कैंसर को भी रोकती है।   
Show comments

Weather Update : राजस्थान में गर्मी का कहर, हीट स्ट्रोक से 5 की मौत, बाड़मेर में पारा 48 के पार, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

Lok Sabha Elections : दिल्‍ली में कई निर्दलीय आजमा रहे किस्मत, सबकी अलग-अलग है कहानी...

1 तेलुगु एक्ट्रेस समेत 86 ने बेंगलुरु रेव पार्टी में ली थी ड्रग, ब्लड रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा, जानिए

किस बात को लेकर BJP से नाराज हैं जयंत सिन्हा, नोटिस का दिया जवाब

देवेगौड़ा की पोते प्रज्वल रेवन्ना को चेतावनी, धैर्य की परीक्षा मत लो, जहां भी हो जल्दी लौटो

Lok Sabha Elections : छठे चरण में 58 सीटों पर कल होगी वोटिंग, 11 करोड़ से ज्‍यादा मतदाता करेंगे मतदान

विपक्ष के खिलाफ प्रधानमंत्री मोदी के भाषण चिंता का विषय : शरद पवार

गोलगप्पों के लिए खूनी खेल, घर की छत से चली ताबड़तोड़ गोलियां, वीडियो हुआ वायरल

Porsche car accident Pune: सबूत छिपाने की कोशिश, आरोपी का पिता न्यायिक हिरासत में

मेधा पाटकर मानहानि केस में दोषी, हो सकती है 2 साल की सजा