MP : महिला सरपंच के ठिकानों पर लोकायुक्त का छापा, 19 करोड़ से ज्‍यादा की बेहिसाब संपत्ति जब्‍त

Webdunia
गुरुवार, 2 सितम्बर 2021 (23:13 IST)
रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा जिले में एक महिला सरपंच के ठिकानों पर लोकायुक्त पुलिस के छापे में अब तक 19 करोड़ रुपए से अधिक की बेहिसाब संपत्ति का खुलासा हुआ है। इसमें 2 महलनुमा बंगले, 30 से अधिक वाहन और निर्माण उद्योग में इस्तेमाल होने वाली मशीनरी शामिल हैं।

रीवा के लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र वर्मा ने बृहस्पतिवार को बताया कि जिले के बैजनाथ गांव की सरपंच सुधा सिंह के ठिकानों पर मंगलवार को छापेमारी की गई और अब तक सिंह की 19 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति का पता चला है।

उन्होंने कहा, सरपंच के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त पुलिस ने उसके ठिकानों पर छापा मारा और यह छापेमारी बृहस्पतिवार को समाप्त हुई है और जब्त दस्तावेजों की जांच की जा रही है। वर्मा ने कहा कि बेहिसाब संपत्ति में दो करोड़ रुपए कीमत का स्वीमिंग पूल सहित एक महलनुमा बंगला, डेढ़ करोड़ रुपए का एक और मकान, 20 लाख रुपए के आभूषण, 3.50 लाख रुपए नकद और बैंक खाते में जमा रकम और 12.53 लाख रुपए की बीमा पॉलिसी शामिल हैं।

अधिकारी ने कहा कि इसके अलावा, आठ करोड़ रुपए से अधिक मूल्य के 75 भूखंडों के दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सरपंच के संपत्ति में दो स्टोन क्रशर, एक मिक्सिंग मशीन, एक ईंट मशीन और निर्माण उद्योग में इस्तेमाल होने वाली भारी मशीनों सहित 30 वाहन भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सरपंच की जब्त की गई संपत्ति का कुल मूल्य 19 करोड़ रुपए से अधिक है। मामले में आगे जांच जारी है।(भाषा)
File Photo

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख