Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

चक्रवात 'बुलबुल' से बंगाल में 19000 करोड़ का नुकसान, 14 लोगों की मौत

हमें फॉलो करें चक्रवात 'बुलबुल' से बंगाल में 19000 करोड़ का नुकसान, 14 लोगों की मौत
, बुधवार, 13 नवंबर 2019 (07:28 IST)
कोलकाता। चक्रवात 'बुलबुल' बांग्लादेश की ओर बढ़ने से पहले पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों को भारी नुकसान पहुंचा गया। चक्रवात से हुए अनुमानित नुकसान 15,000 करोड़ रुपए से लेकर 19,000 करोड़ रुपए के बीच हो सकता है। चक्रवात ने शनिवार की आधी रात को पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटों को अपनी चपेट में लिया और 14 लोगों की जान ले ली।
ALSO READ: बांग्लादेश में 'बुलबुल' से 26 लोगों की मौत, 21 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया
एक आईएएस अधिकारी ने बताया कि चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों का सर्वेक्षण करने के बाद विभिन्न विभागों द्वारा प्रस्तुत प्रारंभिक रिपोर्ट से एक अंतरिम अनुमान तैयार किया गया है। अंतिम अनुमान उन विभागों द्वारा अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के बाद ही लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि शुरुआती अनुमानों के मुताबिक नुकसान 15,000 करोड़ रुपए से 19,000 करोड़ रुपए तक पहुंच सकता है।
 
उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना और पूर्वी मिदनापुर जिलों में नुकसान की पूरी रिपोर्ट अभी तक सचिवालय नहीं पहुंच पाई है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुख्य सचिव राजीव सिन्हा ने मंगलवार को रिपोर्ट मांगी है। सिंचाई, वन, कृषि, बिजली, सार्वजनिक स्वास्थ्य और इंजीनियरिंग और पंचायत सहित कम से कम 14 विभागों को बुधवार को अपनी रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि अंतिम रिपोर्ट तैयार होने के बाद इसे केंद्र सरकार को भेजा जाएगा।  (फ़ाइल चित्र)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

डोडा में दर्दनाक सड़क हादसा, 16 की मौत