मध्यप्रदेश उपचुनाव : सट्‍टा बाजार में भी भाजपा को झटका, भारी पड़ सकती है कांग्रेस

Webdunia
बुधवार, 16 सितम्बर 2020 (17:30 IST)
भोपाल। पिछले दिनों राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सर्वे में आगामी उपचुनाव में भाजपा की हालत खराब बताई गई थी। इस बीच, सट्‍टा बाजार की भी एक रिपोर्ट सुर्खियों में है। इस रिपोर्ट में भी भाजपा को झटका लगता हुआ दिखाई दे रहा है।
 
सट्‍टा बाजार की रिपोर्ट के मुताबिक 28 सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव में भाजपा 12 सीटों पर सिमट सकती है। हालांकि यह वायरल रिपोर्ट कितनी प्रामाणिक है, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं है। वेबदुनिया भी इस सट्‍टा रिपोर्ट की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करती। 

लेकिन, सट्‍टा बाजार की इस रिपोर्ट के मुताबिक भाजपा आगामी उपचुनाव में 12 सीटों पर भाजपा की जीत तय मानी जा रही है। इसके मुताबिक 14 सीटों पर कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। 
 
सट्‍टा बाजार के मुताबिक सुरखी, सुवासरा, ग्वालियर पूर्व, हाटपिपलिया और आगर सीटों पर हार-जीत का अंतर 1500 से 2000 ही रह सकता है।
 
इसके मुताबिक सबसे चर्चित सीट सांवेर (इंदौर) में भाजपा को मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है। यहां से ज्योतिरादित्य सिंधिया के कट्‍टर समर्थक और शिवराज सरकार में जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट मैदान में रहेंगे, जबकि कांग्रेस ने प्रेमचंद गुड्‍डू को टिकट दिया है। 
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों संघ का भी एक सर्वे आया था, जिसमें कहा गया था कि 27 में से (कांग्रेस विधायक दांगी के निधन के बाद 28) से 22 सीटों पर भाजपा की हालत पतली है। बताया जा रहा है कि दलबदलुओं का मामला भाजपा के लिए भारी पड़ सकता है। 
 
दूसरी ओर, कांग्रेस भी ज्योतिरादित्य सिंधिया को घेरने में लगी हुई है। क्योंकि कांग्रेस का मानना है कि कमलनाथ सरकार गिराने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया को किसी भी सूरत में बढ़त हासिल नहीं करने देना है। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

5वें चरण में 57.40 फीसदी मतदान, बारामूला में टूटा वोटिंग का रिकॉर्ड, जानें कहां कितने प्रतिशत पड़े वोट

वाइस प्रेसिडेंट मुखबेर ईरान के अंतरिम राष्ट्रपति बने, भारत में 1 दिन का शोक

भीषण गर्मी में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सुस्त रही मतदान की रफ्तार, आदित्य ठाकरे ने निर्वाचन आयोग पर उठाए सवाल

AAP की मुश्किलें बढ़ीं, ED की चार्जशीट में खुलासा अमेरिका, ईरान, यूएई जैसे देशों से मिली करोड़ों की फंडिंग

दिग्विजय सिंह का दावा, I.N.D.I.A. गठबंधन को वैसा ही समर्थन मिल रहा, जैसा 1977 में...

क्या है भरतपुर रियासत के पूर्व राजपरिवार की लड़ाई, जो कोर्ट की दहलीज तक आई?

Pune Accident को लेकर राहुल गांधी का PM मोदी पर तंज, न्याय भी दौलत का मोहताज है

मातृशक्ति वंदन में नमो-नमो की गूंज, मोदी सरकार महिलाओं को बना रही है सशक्त

Kerala में भारी बारिश की चेतावनी, 8 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

Fresh COVID wave : लोकसभा चुनावों के बीच Coronavirus को लेकर आई डरावनी खबर, KP.1, KP.2 वैरिएंट के मरीज मिलने से हड़कंप

अगला लेख