गरीबी की पराकाष्ठा! किसान ने बैल की जगह बेटियों को जोता...

Webdunia
रविवार, 9 जुलाई 2017 (22:04 IST)
सीहोर (मप्र)। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के गृह जिले के ग्राम बसंतपुर पांगरी में आर्थिक तंगी के चलते बैल न खरीद पाने की वजह से एक आदिवासी गरीब किसान अपनी नाबालिग दो बेटियों को बैलों की तरह जोतकर पिछले दो साल से हल चला रहा है। यह इलाका सीहोर जिला मुख्यालय से लगभग 60 किलोमीटर दूर है और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निर्वाचन क्षेत्र विदिशा में भी आता है।
 
किसान सरदार बरेला (42) ने बताया कि वह पिछले दो साल से गरीबी के मारे बैल नहीं खरीद पा रहा है और अपनी दो बेटियों राधा (13) एवं कुंती (9) को बैलों के बदले जोतकर अपने खेत में हल चलाता हूं। बरेला ने कहा कि उसके पास बेटियों को पढ़ाने के लिए पैसे नहीं हैं। शासन की योजनाओं का लाभ उसे नहीं मिल पा रहा है।
 
यह मामला कल तब सामने आया, जब सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो गया। मीडिया में खबर आने के बाद प्रशासन हरकत में आया और आनन-फानन में पटवारी को आज गांव में भेजा गया। प्रशासन ने किसान को हिदायत दी है कि भविष्य में ऐसा न करे।
 
जिला जनसम्पर्क अधिकारी आशीष शर्मा ने कहा कि प्रशासन की जानकारी में मामला मीडिया द्वारा सामने लाया गया है। किसान को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। मैदानी अमला इस गांव में भेजा गया है, वहीं क्षेत्र के पटवारी रामाधार कीर अचानक ग्राम बसंतपुर पांगरी पहुंचे और उन्होंने माना कि इस किसान के पास बैल नहीं हैं।
 
इसी बीच बालिका राधा एवं कुंती ने बताया कि हम पढ़ना चाहते हैं, मगर हमारे पास पैसे नहीं है। काम के लिए पढ़ाई छोड़ दी है। जब पटवारी इस गांव में पहुंचा, तो उस वक्त भी ये दोनों बहनें आज खेत में बैल की जगह जुतकर कार्य करती नजर आई थीं। हालांकि पटवारी ने इस बारे में कुछ भी कहने से मना कर दिया। (वार्ता)
(चित्र सौजन्य : सोशल मीडिया) 
Show comments

जरूर पढ़ें

ऑपरेशन सिंदूर और 'उधार का चाकू', क्या है चालबाज चीन का इससे संबंध

सेनेटरी पैड के पैकेट पर राहुल गांधी ने लगवा दी अपनी तस्वीर, बीजेपी ने कर दिया कबाड़ा

पलक्कड़ में Nipah Virus की पुष्टि, लॉकडाउन जैसे हालात, केरल में अलर्ट जारी

कौन है गैंगस्टर अमित दबंग, जिसे शादी के लिए मिली 5 घंटे की पैरोल

प्रधानमंत्री मोदी को त्रिनिदाद एवं टोबैगो का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

सभी देखें

नवीनतम

भारत-ईएफटीए व्यापार समझौता कब होगा लागू, मंत्री पीयूष गोयल ने दिया यह जवाब

सरकार ने 50 फीसदी तक घटाया टोल टैक्‍स, जानिए किन राजमार्गों पर मिलेगी यह सुविधा

अमेरिका के खिलाफ भारत ने लिया बड़ा एक्शन, WTO में जवाबी टैरिफ का रखा प्रस्ताव

MP : जल गंगा संवर्धन अभियान में खंडवा प्रथम, रायसेन द्वितीय और बालाघाट तृतीय स्थान पर

US ट्रेड डील पर बोले वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, राष्ट्र हित सबसे ऊपर

अगला लेख