नेपाल से विवाद खत्म, महाली सागर का कार्य फिर शुरू

Webdunia
शनिवार, 12 मई 2018 (13:33 IST)
सिद्धार्थ नगर। पड़ोसी देश नेपाल के साथ 18 साल पुराना विवाद खत्म होने के बाद उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले की नेपाल से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित महाली सागर जल संचयन परियोजना का काम फिर से शुरू कर दिया गया है।


आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि प्रयोग के तौर पर सागर में जल संचयन के लिए सिंचाई विभाग को इस परियोजना के लिए 25 लाख रुपए दिए गए हैं, जबकि इसके सफल होने के बाद परियोजना को पूरा करने के लिए बाकी धनराशि दी जाएगी।

सूत्रों ने बताया कि इससे पहले वर्ष 2001 में दोनों देशों की सहमति से महाली सागर पर सिंचाई विभाग द्वारा जल संचयन परियोजना के लिए स्कोप के निर्माण को नेपाल सरकार ने रोक दिया था जिसके बाद दोनों देशों के बीच राजनयिक और अधिकारी स्तर पर लंबी वार्ता के बाद दोबारा इसके निर्माण की सहमति बनी है।

महाली सागर का कुल क्षेत्रफल 48.3 हेक्टेयर है जिसमें 16 हेक्टेयर भारतीय और 32.3 हेक्टेयर नेपाली क्षेत्र में स्थित है। अंग्रेजों के समय में सिंचाई विभाग द्वारा बारिश के दौरान नेपाल की पहाड़ियों से आने वाले पानी को सागर में रोककर इसका जमीनदारी नहर प्रणाली की दो नहरों से सिंचाई में इस्तेमाल किया जाता था।

दो दशक पहले महाली सागर का जल स्तर कम होने पर सिंचाई विभाग ने इस पर स्कोप बनाकर जब सिंचाई के लिए जल संचयन करने की पहल शुरू की तो नेपाल सरकार ने जल जमाव से आबादी को होने वाले नुकसान की वजह से इसे रुकवा दिया।

अब दोनों देशों के बीच महाली सागर जल संचयन पर सहमति बन जाने के बाद प्रयोग के तौर पर 92 मीटर पर जल संचयन की अस्थाई व्यवस्था की जाएगी जिसके सफल होने के बाद इसे स्थाई बना दिया जाएगा।

महाली सागर में जल संचयन की व्यवस्था होने के बाद 8 किलोमीटर लंबी साधु और पकड़ी हवा नहरों से नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित भारतीय क्षेत्र के 40 गांव में सिंचाई की व्यवस्था हो जाने से इस इलाके में धान की खेती को भी बढ़ावा मिलेगा। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सेक्‍स हाइवे पर नेताजी की डर्टी पिक्‍चर, अब सेक्‍स कांड में धाकड़ खुलासा, कौन है वीडियो में दिख रही महिला?

कौन हैं अनुष्का यादव, जिनके साथ 12 साल से रिलेशन में लालू पुत्र तेज प्रताप

प्रधानमंत्री को 60 लाख रुपए चाहिए, 1971 का एक सनसनीखेज घोटाला, जिसने देश को हिला दिया था

न तो सद्भावना है और न ही मि‍त्रता, फिर सिंधु जल संधि कैसी

लव जिहादी मोहसिन के दोनों भाई फरार, पूरा परिवार पुलिस के रडार पर

सभी देखें

नवीनतम

ऑपरेशन सिंदूर के बाद ताजमहल की सुरक्षा होगी हाईटेक, जल्द ही लगेगा एंटी ड्रोन सिस्‍टम

कोई आतंकवाद को बढ़ावा देगा तो परिणाम 'ऑपरेशन सिंदूर' से अधिक गंभीर होंगे : ओम बिरला

ऑपरेशन सिंदूर में भारत के सैन्य सामर्थ्य को विश्व ने देखा : लेफ्टिनेंट जनरल जसविंदर सिंह संघू

सिर्फ मनोरंजन के लिए ताश खेलना अनैतिक आचरण नहीं : सुप्रीम कोर्ट

Delhi में अवैध रूप से रह रहे 9 बांग्लादेशी गिरफ्तार, घुसपैठ के बाद गिरफ्तारी के डर से थे फरार

अगला लेख